रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Jharkhand Pradesh Congress Committee) के पदों में फेरबदल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने 8 प्रवक्ताओं को मनोनीत किया है. झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह से स्वीकृति मिलने के बाद अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.
यह भी पढ़ेंःमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष, राज्य के विकास को लेकर की चर्चा
इन्हें किया गया मनोनीत
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के प्रभारी अमूल्य नीरज खलखो ने बताया कि राजीव रंजन प्रसाद, राकेश सिन्हा, डॉ. राकेश किरण महतो, डॉ. एम तौसिफ, आभा सिन्हा, डॉ. मंजू कुमारी, सतीष पॉल मुंजनी और ईश्वर आनंद प्रदेश प्रवक्ता के रूप में मनोनीत किये गये हैं.
जिलाध्यक्षों में भी होगा फेरबदल
पिछले दिनों प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा था कि जरूरत के मुताबिक संगठन में बदलाव किया जाएगा, जिसकी शुरुआत प्रवक्ताओं से की गई है. अब कयास लगाया जा रहा है कि जिलाध्यक्षों में भी फेरबदल किए जाएंगे. इसके साथ ही एक व्यक्ति एक पद को कड़ाई से पार्टी में लागू किया जाएगा. इसकी वजह ये है कि पार्टी के कई नेता विभिन्न पदों पर बने हुए हैं. इससे जमीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी नहीं मिल पा रही है.
हर कार्यकर्ता को मिलना चाहिए सम्मान
प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह पिछले दिनों झारखंड दौरे पर आए थे. इस दौरान उन्होंने साफ तौर पर प्रदेश कांग्रेस की नई टीम को निर्देश दिया था कि पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता संगठन के लिए महत्वपूर्ण है और उन्हें सम्मान मिलना चाहिए. इस निर्देश के आलोक में ही प्रदेश अध्यक्ष ने जिलाध्यक्षों और प्रकोष्ठ अध्यक्षों के साथ बैठक की और फीडबैक लिया. इस फीडबैक के आधार पर जल्द ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी का गठन भी किया जाएगा.