रांचीः झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी (Jharkhand Congress state in charge ) अविनाश पांडे दो दिवसीय दौरे पर 20 सितंबर 2022 को रांची आ रहे हैं. अविनाश पांडे मंगलवार को अपराह्न 12 बजे से स्थानीय संगम गार्डेन मोरहाबादी में नवनियुक्त प्रदेश प्रतिनिधियों के सम्मेलन में शिरकत करेंगे.
ये भी पढ़ें-'असंवैधानिक है 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति, नहीं किया जा सकता है लागू'
इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे मंगलवार को ही विमान से अपराह्न 12 बजे रांची आएंगे. बिरसा मुंडा हवाई अड्डे से वे मोरहाबादी पहुंचेंगे. यहां राज्य के सभी प्रखंडों के नवनियुक्त प्रदेश प्रतिनिधियों का पंजीयन किए जाने के बाद प्रदेश प्रतिनिधि सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे. इस सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के साथ प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी प्रकाश जोशी एवं अखिल भारतीय असंगठित कामगार कांग्रेस चेयरमैन उदित राज आदि भी रहेंगे.
प्रदेश प्रतिनिधि सम्मेलन में झारखंड के सभी नवनियुक्त प्रदेश प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण भी होगा. झारखंड प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे द्वारा प्रदेश प्रतिनिधियों को दायित्व एवं कर्तव्य बोध भी कराया जाएगा. भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम की महत्ता पर राज्य प्रभारी उदित राज मार्गदर्शन करेंगे. प्रदेश प्रतिनिधि सम्मेलन के समापन के बाद शाम 05 बजे से प्रदेश कांग्रेस कमिटी की समन्वय समिति के सदस्यों के साथ प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे की बैठक होगी.
21 सितंबर 2022 को प्रातः 11 बजे से स्थानीय मोरहाबादी स्थित संगम गार्डेन बैंक्वेट हॉल में झारखंड के सभी प्रखंडों नवनियुक्त अध्यक्षों के संकल्प सम्मेलन में भी अविनाश पांडे शिरकत करेंगे.