रांची: सरकार गठन के बाद हुई पहली कैबिनेट बैठक में जहां हेमंत सरकार ने पत्थलगड़ी सीएनटी-एसपीटी संशोधन के आंदोलनकारियों, पारा शिक्षकों, आंगनबाड़ी सेविकाओं को लेकर अहम फैसले लिए. वहीं इस दौरान किसान कैबिनेट की पहली बैठक से गायब रहे. जिसे लेकर बीजेपी ने हेमंत सरकार पर जमकर चुटकी ली. बीजेपी के वार का जवाब देते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम ने कहा कि सरकार पहले यह देख रही है कि राज्य की वित्तीय स्थिति क्या है, इसके बाद ही किसानों को लेकर फैसले लिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: हेमंत सरकार का बड़ा फैसला, पत्थलगड़ी और CNT-SPT संशोधन के आंदोलनकारियों के खिलाफ दर्ज केस होंगे वापस
सरकार जल्द लेगी निर्णय
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों के कर्ज माफ करने का संकल्प लिया है, उसके लिए सबसे पहले यह देखा जा रहा है कि राज्य की वित्तीय स्थिति क्या है और किस तरह से कर्ज माफी के बाद उसका प्रावधान किया जा सकता है. उन्होंने कहा है कि निश्चित रूप में किसानों की कर्ज माफी से लेकर किसानों को आत्मनिर्भर बनाए जाने पर सरकार काम करेगी और किस तरह से कृषि के क्षेत्र में विकास का काम किया जा सके, इसको लेकर भी सरकार तत्पर है. वहीं बहुत जल्द सरकार इसे लेकर बड़े निर्णय लेगी.