रांची: पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. झारखंड के कई छात्र भी देश के अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं. इसे लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने केंद्र सरकार से मांग की है, कि कोरोना वायरस को लेकर देशभर में अचानक लॉकडाउन करने के फैसले के कारण विभिन्न हिस्सों में पढ़ने और परीक्षा की तैयारी करने गए बच्चों को वापस लाने के लिए ठोस पहल की जाए.
इसे भी पढे़ं:- RSS की कुटुंब शाखा में शामिल हुए बीजेपी के कार्यकर्ता, राष्ट्र को परम वैभव तक ले जाने का लिया संकल्प
आलोक कुमार दुबे ने कहा है कि जिस तरह से मध्य प्रदेश में बीजेपी नेतृत्व वाली सरकार गठन को लेकर दस दिनों तक लॉकडाउन टाला गया है, उसी तरह से अगर दूसरे राज्यों में पढ़ने वाले बच्चों को वापस अपने घर लौटने का दो-तीन का वक्त भी मिल जाता तो आज स्थिति इतनी चिंताजनक नहीं होती. उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को मुश्किलों में फंसे देखकर उनके अभिभावक धैर्य खो रहे हैं. इसलिए केंद्र सरकार को इस संबंध में तुरंत निर्णय लेना चाहिए.