रांची: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान आज हुई घटना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी का उल्लंघन बताया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे और बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा की गिरफ्तारी की मांग करते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आज संसद में जो घटना हुई वह बेहद गंभीर है. ऐसे गंभीर मामले पर गृहमंत्री अमित शाह का बयान देने से इंकार करना यह बताता है कि भारतीय जनता पार्टी और उसके नेताओं का राष्ट्रवाद सिर्फ ढोंग है. आज इस बात पर प्रश्न चिन्ह भी लग गया है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश की सुरक्षा को लेकर कितनी गंभीर है.
बीजेपी सांसद की सिफारिश पर जारी किया गया था पास: राजेश ठाकुर ने कहा कि आज से 22 साल पहले संसद पर आतंकी हमला हुआ था. कई सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए. दो दशक बाद दोबारा इस घटना की पुनरावृत्ति दुखद है. राजेश ठाकुर ने अपने बयान में कहा है कि देश के गृह मंत्री देश को संभालने में लगातार असफल साबित हो रहे हैं, उन्हें तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. राजेश ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रताप सिम्हा को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए क्योंकि उनकी सिफारिश पर आरोपी युवक को संसद गैलरी के लिए पास जारी किया गया था.
गृह मंत्री को रखनी चाहिए बात: झारखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि 22 साल पहले जब प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री थे, तब संसद पर हमला हुआ था और आज फिर संसद की सुरक्षा पर सवाल उठाया गया है. मंत्री अमित शाह को संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में अपनी बात रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि देश के गृह मंत्री से अब कानून व्यवस्था नहीं संभल रही है. मणिपुर की घटना के बाद आज संसद के अंदर हुई घटना इसी ओर इशारा करती है. राकेश सिन्हा ने कहा कि देश के गृह मंत्री हर मोर्चे पर बिल्कुल फेल साबित हो रहे हैं, बावजूद इसके कांग्रेस देशहित में सरकार के साथ खड़ी है.
यह भी पढ़ें: लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से कूदे दो शख्स, सांसदों ने पकड़ा
यह भी पढ़ें: कैसी होती है संसद भवन की सुरक्षा व्यवस्था, एक नजर
यह भी पढ़ें: संसद की सुरक्षा में चूक मामला: ओम बिरला ने बुलाई सर्वदलीय बैठक