ETV Bharat / state

UCC पर मंतव्य देने की अवधि बढ़ाने की मांग, कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने कानून मंत्री और विधि आयोग को लिखा पत्र

झारखंड कांग्रेस ने विधि आयोग से UCC पर मंतव्य देने की अवधि बढ़ाने की मांग की है. प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने विधि आयोग और कानून मंत्री को इस बाबत पत्र लिखा है.

demand for extension of term of opinion on UCC
Congress Working President Shahzada Anwar
author img

By

Published : Jul 13, 2023, 10:15 PM IST

कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर

रांची: समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) पर केंद्रीय विधि आयोग ने देश की जनता और सामाजिक-धार्मिक संगठनों से 30 दिनों के अंदर अपना पक्ष या मंतव्य देने को कहा था. इसकी मियाद कल यानी 14 जुलाई को समाप्त हो रहा है. झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने विधि आयोग को पत्र लिखकर मंतव्य देने की अवधि को तीन महीने और बढ़ाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- Uniform Civil Code: आदिवासियों को अपनी जमीन जाने का क्यों है डर, जानिए, क्या कहता है जनजातीय समाज


कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने अपने पत्र में लिखा है कि जागरूकता और जानकारी की कमी की वजह से करीब 135 करोड़ की आबादी वाले देश में 45 से 50 लाख लोगों या संस्थाओं ने ही अपना मंतव्य भेजा है. शहजादा अनवर ने कहा कि UCC को लेकर लोगों में जागरूकता की भी कमी है, ऐसे में आयोग को समान नागरिक संहिता को लेकर लोगों में जागरूकता लाने की भी कोशिश करनी चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोग अपना मंतव्य दे सकें.


बिना पर्याप्त मंतव्य को जाने आगे बढ़ना न्यायोचित नहीं: कांग्रेस नेता ने विधि आयोग को लिखे पत्र में कहा कि बिना पर्याप्त मात्रा में लोगों के मंतव्य को जाने अगर विधि आयोग UCC पर आगे बढ़ता है तो यह न्यायपूर्ण और व्यवहारिक नहीं होगा. उन्होंने कहा कि देशभर के कई समाज, धर्म और वर्ग के लोगों ने प्रस्तावित समान नागरिक संहिता पर चिंता जताई है. बावजूद इसके जागरूकता की कमी की वजह से उन लोगों ने अभी तक अपने मंतव्य से विधि आयोग को अवगत नहीं कराया है.

ऐसा तंत्र विकसित करें जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग अपना मंतव्य दे सकें: कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने कांग्रेस भवन में मीडियाकर्मियों से बातचीत में बताया कि अपने पत्र में उन्होंने विधि आयोग से तकनीक का उपयोग कर ऐसा तंत्र विकसित करने को कहा है जिसका इस्तेमाल कर ज्यादा से ज्यादा देशवासी UCC पर अपनी राय दे सके.

केंद्रीय कानून एवं न्यायमंत्री को भी लिखा है पत्र: कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने कहा कि केंद्रीय विधि आयोग के अध्यक्ष ऋतुराज अवस्थी के अलावा उन्होंने मंतव्य देने की अवधि बढ़ाने का पत्र केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री, भारत सरकार अर्जुन राम मेघवाल को भी भेजी है. कांग्रेस नेता ने उम्मीद जताई कि जन आकांक्षाओं तथा जनहित को देखते हुए उनके पत्र पर राष्ट्रीय विधि आयोग तथा केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री जरूर सकारात्मक फैसला लेंगे और यूसीसी पर मंतव्य देने की अवधि बढ़ाई जाएगी.

कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर

रांची: समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) पर केंद्रीय विधि आयोग ने देश की जनता और सामाजिक-धार्मिक संगठनों से 30 दिनों के अंदर अपना पक्ष या मंतव्य देने को कहा था. इसकी मियाद कल यानी 14 जुलाई को समाप्त हो रहा है. झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने विधि आयोग को पत्र लिखकर मंतव्य देने की अवधि को तीन महीने और बढ़ाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- Uniform Civil Code: आदिवासियों को अपनी जमीन जाने का क्यों है डर, जानिए, क्या कहता है जनजातीय समाज


कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने अपने पत्र में लिखा है कि जागरूकता और जानकारी की कमी की वजह से करीब 135 करोड़ की आबादी वाले देश में 45 से 50 लाख लोगों या संस्थाओं ने ही अपना मंतव्य भेजा है. शहजादा अनवर ने कहा कि UCC को लेकर लोगों में जागरूकता की भी कमी है, ऐसे में आयोग को समान नागरिक संहिता को लेकर लोगों में जागरूकता लाने की भी कोशिश करनी चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोग अपना मंतव्य दे सकें.


बिना पर्याप्त मंतव्य को जाने आगे बढ़ना न्यायोचित नहीं: कांग्रेस नेता ने विधि आयोग को लिखे पत्र में कहा कि बिना पर्याप्त मात्रा में लोगों के मंतव्य को जाने अगर विधि आयोग UCC पर आगे बढ़ता है तो यह न्यायपूर्ण और व्यवहारिक नहीं होगा. उन्होंने कहा कि देशभर के कई समाज, धर्म और वर्ग के लोगों ने प्रस्तावित समान नागरिक संहिता पर चिंता जताई है. बावजूद इसके जागरूकता की कमी की वजह से उन लोगों ने अभी तक अपने मंतव्य से विधि आयोग को अवगत नहीं कराया है.

ऐसा तंत्र विकसित करें जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग अपना मंतव्य दे सकें: कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने कांग्रेस भवन में मीडियाकर्मियों से बातचीत में बताया कि अपने पत्र में उन्होंने विधि आयोग से तकनीक का उपयोग कर ऐसा तंत्र विकसित करने को कहा है जिसका इस्तेमाल कर ज्यादा से ज्यादा देशवासी UCC पर अपनी राय दे सके.

केंद्रीय कानून एवं न्यायमंत्री को भी लिखा है पत्र: कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने कहा कि केंद्रीय विधि आयोग के अध्यक्ष ऋतुराज अवस्थी के अलावा उन्होंने मंतव्य देने की अवधि बढ़ाने का पत्र केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री, भारत सरकार अर्जुन राम मेघवाल को भी भेजी है. कांग्रेस नेता ने उम्मीद जताई कि जन आकांक्षाओं तथा जनहित को देखते हुए उनके पत्र पर राष्ट्रीय विधि आयोग तथा केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री जरूर सकारात्मक फैसला लेंगे और यूसीसी पर मंतव्य देने की अवधि बढ़ाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.