ETV Bharat / state

रघुवर सरकार से हर रोज 5 सवाल पूछेगी कांग्रेस, तय कॉमन मिनिमम प्रोग्राम का अलायंस जल्द करेगी घोषणा: उमंग सिंघार - उमंग सिंघार ने रविवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत

झारखंड प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी उमंग सिंघार ने रविवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा है कि रघुवर सरकार की विफलताओं को लेकर पार्टी जनता के बीच जाएगी. उन्होंने कहा कि सरयू राय को टिकट नहीं मिलने से स्पष्ट हो गया की बीजेपी सिर्फ सत्ता चाहती है.

उमंग सिंघार
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 5:57 PM IST

रांचीः मध्यप्रदेश के वन मंत्री और झारखंड प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी उमंग सिंघार ने रविवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि रघुवर सरकार की विफलताओं को लेकर पार्टी जनता के बीच जाएगी. इसके साथ ही हर रोज 5 सवाल रघुवर सरकार से पूछा जाएगा. उन्होंने कहा कि अलायंस जल्द ही तय कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की घोषणा करेगी.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- एनआईटी का दीक्षांत समारोह, टॉपरों को मिले गोल्ड और सिल्वर मेडल, एआईसीटीई के निदेशक हुए शामिल

सरकार हर मोर्चे पर विफल

झारखंड में विधानसभा चुनाव में पार्टी की क्या स्ट्रेटजी रहेगी, इस सवाल पर उमंग सिंघार ने कहा कि रघुवर सरकार के 5 सालों के विफलताओं को जनता के बीच ले जाने का काम किया जाएगा. साथ ही जिस तरह से रघुवर सरकार ने सीएनटी-एसपीटी एक्ट के संशोधन जैसे मामले को लाया था और जमीन को लूटने का काम किया था. उसे भी जनता के बीच लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि मोमेंटम झारखंड की बात रघुवर सरकार ने की थी, युवाओं को नौकरी देने की बात कही थी, झारखंड में सबसे ज्यादा कोयला है और 24 घंटे बिजली देने की बात कही थी, लेकिन इन वादों में सरकार विफल रही है. इन मुद्दों को लेकर वह जनता के बीच जाएंगे.
वहीं, उन्होंने बीजेपी के बिखरे गठबंधन और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सरयू राय के निर्दलीय चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि इससे बीजेपी की मंशा साफ हो गई है कि वह हर हाल में सत्ता पाना चाहती है. ऐसे में इसका फायदा कांग्रेस पार्टी को निश्चित रूप में मिलेगा.

रांचीः मध्यप्रदेश के वन मंत्री और झारखंड प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी उमंग सिंघार ने रविवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि रघुवर सरकार की विफलताओं को लेकर पार्टी जनता के बीच जाएगी. इसके साथ ही हर रोज 5 सवाल रघुवर सरकार से पूछा जाएगा. उन्होंने कहा कि अलायंस जल्द ही तय कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की घोषणा करेगी.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- एनआईटी का दीक्षांत समारोह, टॉपरों को मिले गोल्ड और सिल्वर मेडल, एआईसीटीई के निदेशक हुए शामिल

सरकार हर मोर्चे पर विफल

झारखंड में विधानसभा चुनाव में पार्टी की क्या स्ट्रेटजी रहेगी, इस सवाल पर उमंग सिंघार ने कहा कि रघुवर सरकार के 5 सालों के विफलताओं को जनता के बीच ले जाने का काम किया जाएगा. साथ ही जिस तरह से रघुवर सरकार ने सीएनटी-एसपीटी एक्ट के संशोधन जैसे मामले को लाया था और जमीन को लूटने का काम किया था. उसे भी जनता के बीच लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि मोमेंटम झारखंड की बात रघुवर सरकार ने की थी, युवाओं को नौकरी देने की बात कही थी, झारखंड में सबसे ज्यादा कोयला है और 24 घंटे बिजली देने की बात कही थी, लेकिन इन वादों में सरकार विफल रही है. इन मुद्दों को लेकर वह जनता के बीच जाएंगे.
वहीं, उन्होंने बीजेपी के बिखरे गठबंधन और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सरयू राय के निर्दलीय चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि इससे बीजेपी की मंशा साफ हो गई है कि वह हर हाल में सत्ता पाना चाहती है. ऐसे में इसका फायदा कांग्रेस पार्टी को निश्चित रूप में मिलेगा.

Intro:रांची.मध्यप्रदेश के वन मंत्री और झारखंड प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी उमंग सिंघार ने रविवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा है कि रघुवर सरकार की विफलताओं को लेकर पार्टी जनता के बीच जाएगी।इसके साथ ही हर रोज 5 सवाल रघुवर सरकार से पूछा जाएगा। उन्होंने कहा है कि जल्द ही तय कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की घोषणा अलायंस करेगी।


Body:झारखंड में विधानसभा चुनाव में पार्टी की क्या स्ट्रेटजी रहेगी। इस सवाल पर उमंग सिंघार ने कहा है कि रघुवर सरकार के 5 सालों के विफलताओं को जनता के बीच ले जाने का काम किया जाएगा। साथ ही जिस तरह से रघुवर सरकार ने सीएनटी एसपीटी एक्ट के संशोधन जैसे मामले को लाया था और जमीन को लूटने का काम किया था। उसे भी जनता के बीच लाया जाएगा।उन्होंने कहा कि मोमेंटम झारखंड की बात रघुवर सरकार ने की थी, युवाओं को नौकरी देने की बात कही थी, झारखंड में सबसे ज्यादा कोयला है और 24 घंटे बिजली देने की बात कही थी। लेकिन इन वादों में सरकार विफल रही है। इन मुद्दों को लेकर वह जनता के बीच जाएंगे।


Conclusion:वहीं उन्होंने बीजेपी के बिखरे गठबंधन और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सरयू राय के निर्दलीय चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा है कि इससे बीजेपी की मंशा साफ हो गई है कि वह हर हाल में सत्ता पाना चाहती है।ऐसे में इसका फायदा कांग्रेस पार्टी को निश्चित रूप में मिलेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.