रांचीः मध्यप्रदेश के वन मंत्री और झारखंड प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी उमंग सिंघार ने रविवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि रघुवर सरकार की विफलताओं को लेकर पार्टी जनता के बीच जाएगी. इसके साथ ही हर रोज 5 सवाल रघुवर सरकार से पूछा जाएगा. उन्होंने कहा कि अलायंस जल्द ही तय कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की घोषणा करेगी.
यह भी पढ़ें- एनआईटी का दीक्षांत समारोह, टॉपरों को मिले गोल्ड और सिल्वर मेडल, एआईसीटीई के निदेशक हुए शामिल
सरकार हर मोर्चे पर विफल
झारखंड में विधानसभा चुनाव में पार्टी की क्या स्ट्रेटजी रहेगी, इस सवाल पर उमंग सिंघार ने कहा कि रघुवर सरकार के 5 सालों के विफलताओं को जनता के बीच ले जाने का काम किया जाएगा. साथ ही जिस तरह से रघुवर सरकार ने सीएनटी-एसपीटी एक्ट के संशोधन जैसे मामले को लाया था और जमीन को लूटने का काम किया था. उसे भी जनता के बीच लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि मोमेंटम झारखंड की बात रघुवर सरकार ने की थी, युवाओं को नौकरी देने की बात कही थी, झारखंड में सबसे ज्यादा कोयला है और 24 घंटे बिजली देने की बात कही थी, लेकिन इन वादों में सरकार विफल रही है. इन मुद्दों को लेकर वह जनता के बीच जाएंगे.
वहीं, उन्होंने बीजेपी के बिखरे गठबंधन और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सरयू राय के निर्दलीय चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि इससे बीजेपी की मंशा साफ हो गई है कि वह हर हाल में सत्ता पाना चाहती है. ऐसे में इसका फायदा कांग्रेस पार्टी को निश्चित रूप में मिलेगा.