रांची: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो की करारी हार हुई है. कांग्रेस को आजसू के हाथों सीट गंवानी पड़ी है. इसके बाद कांग्रेस पार्टी अब जनता की शिकायतों को दूर करने के प्रति गंभीर हुई है. प्रदेश मुख्यालय सहित पूरे झारखंड में जिला कांग्रेस कार्यालय के बाहर शिकायत पेटी लगाई जाएगी. इससे जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं की शिकायतों का तुरंत समाधान करने का प्रयास किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः Ranchi News: पूर्वोत्तर राज्यों और रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के परिणाम से बीजेपी में जश्न, एक साथ मनी होली और दिवाली
शिकायत पेटी पर उठ रहे सवाल: कांग्रेस ने जनता की समस्याओं को दूर करने का फैसला लिया है. इसे लेकर हर जिले में कांग्रेस कार्यालय के बाहर जनशिकायत पेटी लगानी है. हालांकि यह धरातल पर यह कितना उतरेगा इस पर लोगों को संदेह है. ऐसा इसलिए कि पूर्व में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने हर शनिवार को पार्टी कार्यालय में मंत्री का जनता दरबार लगाने का निर्देश दिया था. शुरुआती चंद सप्ताह तक मंत्रियों का जनता दरबार प्रदेश कार्यालय में आयोजित हुआ भी, लेकिन फिर बंद हो गया. मंत्रियों की व्यस्तता इसका कारण बताया गया. कहा गया कि व्यस्तता खत्म होगी तब मंत्री का जनता दरबार लगेगा. ऐसे में शिकायत पेटी आम लोगों की समस्या कितना दूर कर पाएगी, इस पर प्रश्न उठना स्वाभाविक है.
ये है समस्या करने का रोड मैप: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सभी जिलाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द सभी पार्टी कार्यालय के बाहर शिकायत पेटी लगा लें. उन्होंने कहा कि जो भी समस्या शिकायत पेटी में आएगी जिलाध्यक्ष अपने स्तर से डीसी, एसपी, सिविल सर्जन से मिलकर समाधान कराएंगे. अगर जिलाध्यक्ष आम जनता और पार्टी के कार्यकर्ताओं की शिकायत का समाधान नहीं करा पाते हैं तो हेड क्वार्टर को जानकारी देंगे. इसके बाद समस्या को हर हाल में दूर किया जाएगा. पार्टी कार्यालय के बाहर शिकायत पेटी लगाने के फैसले की सराहना पार्टी कार्यकताओं ने की है. कांग्रेस के प्रदेश पूर्व सचिव जगदीश साहू, रांची जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद मोजिबुल्लाह ने कहा कि शिकायत पेटी से जनता को सहूलियत होगी.
जनता की नजर से उतर चुकी कांग्रेस: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि रामगढ़ उपचुनाव से साफ हो गया है कि कांग्रेस जनता की नजर से उतर चुकी है. ऐसे में वह अब शिकायत पेटी लगवाएं या जनता दरबार, उसका कोई फायदा नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि हर तरफ भ्र्ष्टाचार है, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. महिलाएं सुरक्षित नहीं है. ऐसे में शिकायत पेटी की क्या जरूरत है. हर कोई जानता है कि जनता की समस्या क्या है ? किसी पेटी लगाकर सिर्फ लोगों का आई वाश किया जा सकता है. जनता के दिल में नहीं उतरा जा सकता.