रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रधानमंत्री और राज्य सरकार के कोरोना वायरस को लेकर उठाए गए हर कदम का सहयोग करने का ऐलान किया है. साथ ही जनता कर्फ्यू पर भी समर्थन किया है. हालांकि कोरोना वायरस के संघर्ष में शामिल सेनानियों के सम्मान में थाली या ताली बजाने की जगह राष्ट्रगान और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के भजन गाकर उनका सम्मान करने का निर्णय लिया है.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के निर्देश के बाद यह निर्णय लिया गया है कि प्रधानमंत्री और राज्य सरकार के गाइडलाइन का कांग्रेस पार्टी समर्थन करेगी.
साथ ही कोरोना वायरस के संघर्ष में शामिल डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, नर्स, सफाईकर्मी, मीडिया, पुलिसकर्मी, रेलवे मजदूर और अन्य कोरोना सेनानियों के सम्मान में राष्ट्रगान और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के भजन गाकर उन्हें सम्मानित करेगी और उनका हौसला अफजाई करेगी, लेकिन थाली और ताली नहीं बजाएंगे.
ये भी देखें- जनता कर्फ्यू : 22 मार्च को 2400 पैसेंजर और 1300 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें रद
सांसदों को केवल प्रधानमंत्री की घोषणाओं का इंतजार
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि झारखंड की जनता ने बीजेपी को 12 सांसद दिए हैं, लेकिन सभी सांसद प्रधानमंत्री की घोषणाओं का इंतजार करते रहते हैं. सांसदों ने कोरोना वायरस से निपटने में कहीं कोई भूमिका नहीं निभाई है, लेकिन प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद पब्लिसिटी में लग गए हैं.
केंद्र सरकार करे आर्थिक सहयोग
दुबे ने कहा कि केंद्र सरकार को आर्थिक सहयोग भी करना चाहिए, ताकि गरीबों को उनकी जरूरत की सभी सुविधाएं मुहैया कराई जा सके. साथ ही उन्होंने सरहुल, रामनवमी और चैती दुर्गा पूजा समिति के आयोजकों से कोरोना वायरस को देखते हुए आयोजन पर मंथन और पुनर्विचार करने की बात कही है.