रांची: राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही महागठबंधन की सरकार के चार साल पूरा होने पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार को फाइल, फोल्डर और बॉस की सरकार करार देते हुए कहा कि इस सरकार में ठगमंडल मालामाल हैं और झारखंड बदहाल है. बाबूलाल मरांडी के आरोप पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए झामुमो-कांग्रेस ने कहा कि बाबूलाल मरांडी पर राज्य की जनता विश्वास नहीं करती है.
BJP भाजपा के एक्सीडेंटल प्रदेश अध्यक्ष हैं बाबूलाल- राकेश सिन्हाः बाबूलाल मरांडी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि अगर भाजपा के आरोप पत्र की पत्रिका के मुख्य पृष्ठ पर अडाणी की तस्वीर, बृजभूषण शरण सिंह, प्रताप सिम्बा की तस्वीर लगा होता तो जनता समझती कि कैसे केंद्र की सरकार ने जनता के साथ धोखा किया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्य की जनता ने बहुत सोच समझ कर राज्य की जनता ने 2019 में भाजपा की विदाई की है और अब 2029 तक भाजपा की वापसी इस राज्य में नहीं होने वाली है.
झूठ बोलने में बाबूलाल मरांडी को महारथ हासिल- झामुमोः झारखंड मुक्ति मोर्चा ने हेमंत सोरेन सरकार के चार साल पूरा होने पर प्रदेश भाजपा द्वारा लगाए गए आरोप पर प्रतिक्रिया दी है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि राज्य की जनता जानती है कि बाबूलाल मरांडी को झूठ बोलने में महारथ हासिल है. 2014 से नरेंद्र मोदी और अमित शाह को पी-पीकर कोसने वाले बाबूलाल मरांडी अब भाजपा की गोद में बैठकर उनका गुणगान कर रहे हैं. ऐसे में राज्य की जनता की नजर में बाबूलाल मरांडी और भाजपा की कोई विश्वसनीयता नहीं बची है. मनोज पांडे ने कहा कि राज्य में आंदोलनकारी के बेटे के हाथ में प्रदेश का नेतृत्व में और उन्होंने विकास की इतनी लंबी लकीर खींच दी है कि अब बाबूलाल के लिए राज्य की राजनीति में कोई जगह नहीं बची है.
इसे भी पढ़ें- आरोप पत्र के जरिए बीजेपी ने हेमंत सरकार पर बोला हमला, फाइल, फोल्डर और बॉस की सरकार के 4 साल बता की आलोचना
इसे भी पढे़ं- हेमत सरकार ने 4 सालः जनता का विश्वास काम करने से मिलता है और हम काम कर रहे हैंः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
इसे भी पढ़ें- हेमंत सरकार के 4 सालः सबको लेकर बढ़ रहे हैं आगेः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन