रांची: लोकसभा में गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे (MP Nishikant Dubey) की सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ एक व्यक्तिगत टिप्पणी की गूंज झारखंड विधानसभा में भी सुनाई दी. हालाकि लोकसभा में निशिकांत दूबे के असंसदीय शब्द को रिकॉर्ड से EXPUNGE यानी हटा दिया गया था. लेकिन यह जाने बगैर या अनजाने में इस मामले को लेकर झारखंड विधानसभा में शब्दों की मर्यादा तार-तार हो गई.
ये भी पढ़ें- लोकसभा में सीएम को दुष्कर्मी कहने पर सदन में बवाल, निंदा प्रस्ताव पर विधि सम्मत राय लेंगे स्पीकर
प्रश्नकाल शुरू होते हुए विपक्ष के हंगामे के बीच विधायक प्रदीप यादव (MLA Pradeep Yadav) ने सांसद निशिकांत दूबे के लोकसभा में दिए गये बयान पर आपत्ति जताते हुए निंदा प्रस्ताव लाने की मांग रख दी. उनके प्रस्ताव का झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने भी समर्थन कर दिया. इस दौरान प्रदीप यादव ने भी निशिकांत दूबे के खिलाफ अमर्यादित व्यक्तिगत टिप्पणी कर दी. इस मसले पर आसन से नियमन जारी करने का आग्रह किया जाने लगा. दबाव बढ़ा तो स्पीकर ने कहा कि वह इसपर राय मशविरा के बाद फैसला लेंगे. लेकिन 12.45 बजे दोबारा कार्यवाही शुरू होते ही तीन बिल को वापस लेने और अनुपूरक बजट के पेश किए जाने के बाद सदन की कार्यवाही बुधवार तक स्थगित हो गई.
-
With reference to this particular TV clip of Loksabha session shared by the Member of Parliament @nishikant_dubey , @TwitterSupport @Twitter Pls note that his objectionable & offensive comments have been expunged from Parliamentary records & this content be taken down immediately https://t.co/V1gvYm3lVB pic.twitter.com/BAl5KifW6i
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) December 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">With reference to this particular TV clip of Loksabha session shared by the Member of Parliament @nishikant_dubey , @TwitterSupport @Twitter Pls note that his objectionable & offensive comments have been expunged from Parliamentary records & this content be taken down immediately https://t.co/V1gvYm3lVB pic.twitter.com/BAl5KifW6i
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) December 20, 2022With reference to this particular TV clip of Loksabha session shared by the Member of Parliament @nishikant_dubey , @TwitterSupport @Twitter Pls note that his objectionable & offensive comments have been expunged from Parliamentary records & this content be taken down immediately https://t.co/V1gvYm3lVB pic.twitter.com/BAl5KifW6i
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) December 20, 2022
खास बात है कि सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद झारखंड सीएमओ की तरफ से जारी एक ट्वीट से पता चला कि सांसद निशिकांत दूबे ने लोकसभा में सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ जो असंसदीय शब्द का इस्तेमाल किया था, उसे रिकॉर्ड से हटा दिया गया था. चूकि सांसद निशिकांत दूबे का वह वीडियो ट्वीटर पर था, इसलिए सीएमओ ने @TwitterSupport और @Twitter को टैग कर संबंधित वीडियो क्लिप को अविलंब साइट से हटाने की मांग की (Appeal to remove video from Twitter). लेकिन खबर लिखे जाने तक ट्वीटर ने संबंधित वीडियो को नहीं हटाया. इस बीच ईटीवी भारत ने गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दूबे से फोन पर उनके खिलाफ प्रदीप यादव की टिप्पणी पर पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वह इसपर कुछ नहीं बोलेंगे. जो बोलना था लोकसभा में बोल चुके हैं. गौर करने वाली यह है कि झारखंड विधानसभा के स्पीकर सदन के हर सेशन से पहले माननीयों से आग्रह करते हैं कि सदन सुचारू रूप से चले. वह हमेशा व्यक्तिगत टिप्पणी से बचने की सलाह देते हैं. लेकिन इसका ख्याल नहीं रखा गया.