रांची: देश आजादी की 77वीं वर्षगांठ पूरे हर्षोल्लास के साथ मना रहा है. इस मौके पर राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राष्ट्रीय ध्वज पर फहराकर राज्यवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. आकर्षक ढंग से सजे मोरहाबादी मैदान में परेड निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने ध्वजारोहण किया.
ये भी पढ़ें: हेमंत सोरेन ने रांची के मोरहाबादी मैदान में किया ध्वाजारोहण, 38 हजार पदों पर नियुक्ति को लेकर की घोषणा
स्वाधीनता दिवस के मौके पर अपने परिवार के साथ मोरहाबादी मैदान पहुंचे मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस सेवा के पदाधिकारियों और कर्मियों को सम्मानित भी किया.
तीन कमरे का आवास होगा उपलब्ध: स्वाधीनता दिवस के मौके पर राज्यवासियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा एक नई योजना अबुआ आवास योजना की शुरुआत की जा रही है. जिस पर आगामी दो वर्ष में लगभग 15000 करोड़ से ज्यादा खर्च कर जरूरतमंद लोगों को आवास उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमने सभी को तीन कमरे का आवास उपलब्ध कराने का वादा किया था, जिसके तहत यह योजना शुरू की जा रही है.
मुख्यमंत्री के संबोधन के मुख्य अंश:
- राज्य की जनता के सहयोग से एक सशक्त झारखंड के निर्माण का संकल्प.
- अबुआ आवास योजना की शुरुआत,जिसके तहत जरूरतमंद लोगों को आवास उपलब्ध कराएगी सरकार.
- आपका अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम इस साल भी जारी रखने का निर्णय.
- राज्य में नियुक्ति प्रक्रिया होगी तेज, 38000 पदों पर नियुक्ति के लिए अधियाचना झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को भेज दी गई है.
- मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत लाभुकों की उम्र सीमा 45 वर्ष से बढ़ाकर 50 वर्ष कर दिया गया है. 50000 रुपए तक के ऋण के लिए किसी भी गारंटर की आवश्यकता नहीं है तथा 50000 से अधिक के ऋण के लिए सिर्फ एक गारंटर का प्रावधान रखा गया है.
- गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से राज्य के वैसे छात्र जो 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के बाद आर्थिक कारणों से उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.
- खुशहाल किसान, खुशहाल झारखंड के संकल्प को पूरा करने के लिए 88 योजनाएं चलाई जा रही हैं. मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना तथा झारखंड कृषि ऋण माफी योजना के माध्यम से किसानों को हर संभव सहायता पहुंचाने का वादा. इस वर्ष भी सुखाड़ की स्थिति पर सरकार नजर रख रही है.
- बिरसा सिंचाई कूप योजना के तहत एक लाख कुओं के निर्माण का लक्ष्य है.इस वित्तीय वर्ष में 50000 तथा 15 नवंबर 2024 तक शेष 50000 कुओं का निर्माण कार्य पूर्ण करने का संकल्प.
- चालू वित्तीय वर्ष में 1000 करोड़ रुपए के बजटीय उपबंध से लगभग 2000 किलोमीटर पथों के निर्माण का लक्ष्य है जिसमें अब तक 30 योजनाएं पूरी हो चूकी हैं.
- 2024 तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कुल 61 लाख ग्रामीण परिवारों में 23 लाख 80 हजार परिवारों को इस योजना से आच्छादित होने का दावा.
- झारखंड सौर ऊर्जा नीति 2022 के तहत अगले 5 वर्षों में लगभग 4000 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा उत्पादन का है लक्ष्य. नेट जीरो उत्सर्जन के लक्ष्य को हासिल करने में झारखंड निभा रहा है अग्रणी भूमिका. इसे ध्यान में रखते हुए जमशेदपुर में देश का पहला हाइड्रोजन ईंधन उद्योग लगाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है.
शहीद स्मारक पर मुख्यमंत्री ने किया ध्वजारोहण: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रांची के अल्बर्ट एक्का चौक स्थित शहीद स्मारक पर मुख्यमंत्री ने ध्वजारोहण किया. मुख्यमंत्री के साथ उनके सचिव विनय चौबे और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद रही. 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मोराबादी मैदान में झंडा फहराने के बाद सीधे शहीद स्मारक स्थल चौक पहुंचकर वहां पर ध्वजारोहण किया. झंडा फहराने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंडवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां भी दी.