ETV Bharat / state

नीतीश के विपक्षी एकजुटता अभियान का हिस्सा बनेंगे झारखंड सीएम हेमंत सोरेन, पटना में विपक्ष की गोलबंदी पर सियासत तेज - etv news

विपक्षी एकता को लेकर झारखंड में भी बयानबाजी जारी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जहां खुद को विपक्षी एकता से अलग नहीं बता रहे हैं तो वहीं नीतीश कुमार की इस कोशिश पर भाजपा तंज कस रही है.

opposition solidarity campaign
opposition solidarity campaign
author img

By

Published : May 31, 2023, 9:16 PM IST

नेताओं के बयान

रांची: विपक्षी एकता पर सीएम हेमंत सोरेन ने बड़ा बयान दिया है. सीएम हेमंत विपक्षी एकता के साथ हैं. उन्होंने पटना में होने वाले विपक्षी महाजुटान में हिस्सा लेने के भी संकेत दिए हैं. इसके साथ ही उनकी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात होने वाली है. इससे विपक्षी एकता को धार मिलने की संभावना जताई जा रही है. वहीं बीजेपी इस मुद्दे को लेकर तंज कसते हुए दिख रही है.

यह भी पढ़ें: Politics In Jharkhand: दीपक प्रकाश ने मोदी सरकार के नौ साल के कार्यकाल को बताया बेमिसाल, कांग्रेस को बताया भ्रष्टाचार की जननी

दरअसल, 2024 के चुनावी जंग को होने में भले ही अभी देर हो, मगर जिस तरह से इसे लेकर तैयारियां अभी से शुरू हो गई है, उससे साफ लग रहा है कि अगले वर्ष लोकसभा का होने वाला चुनाव बेहद ही दिलचस्प होगा. एक तरफ बीजेपी ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में तीसरी बार सरकार बनाने के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की हरी झंडी पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गैर बीजेपी दलों को एकजुट करने में लगे हैं. नीतीश कुमार की यह पहल कितना रंग लायेगा, यह तो वक्त बतायेगा, मगर इससे पहले 12 जून को पटना में होनेवाली विपक्षी महाजुटान पर देशभर की नजरें टिकी हैं.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विपक्षी महाजुटान में हो सकते हैं शामिल: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इस बैठक में शामिल होने के संकेत दिए हैं. झारखंड मंत्रालय में बुधवार को कैबिनेट की बैठक के बाद मीडियाकर्मियों द्वारा पूछे गए सवाल पर हेमंत सोरेन ने कहा कि जब सभी विपक्ष एकजुट हो रहे हैं तो हम इससे अलग नहीं हैं. इन सबके बीच शुक्रवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से रांची आवास पर मुलाकात करने वाले हैं. राजनीतिक दृष्टि से इसे खास माना जा रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी इस मुलाकात के बाद टिप्पणी करने की बात कहते हैं.

'प्रधानमंत्री का चेहरा मायने नहीं रखता': सीएम हेमंत सोरेन के इस बयान के ठीक बाद झामुमो प्रदेश प्रवक्ता मनोज पांडे ने भी कहा कि नीतीश कुमार के साथ पिछले दिनों हुई मुलाकात के दौरान काफी कुछ चर्चाएं हुई थी, जिससे विपक्षी एकता को बनाने में सफलता जरूर मिलेगी. इधर, कांग्रेस कोटे के मंत्री आलमगीर आलम ने भी पटना में विपक्ष को एकजुट करने के लिए हो रही बैठक का स्वागत करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री का चेहरा कौन होगा, यह मायने नहीं रखता बल्कि बीजेपी के कुशासन से मुक्ति दिलाने के लिए हो रहा प्रयास अधिक महत्व रखता है. कांग्रेस आलाकमान इस संबंध में जो निर्णय लेगी, झारखंड के कांग्रेसी मानने के लिए तैयार होंगे.

पलटू राम का मंसूबा नहीं होगा सफल-बीजेपी: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा विपक्षी एकता की हो रही कोशिश पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि पलटू राम के बारे में राज्य और देश की जनता जान चुकी है. उन पर विश्वास जनता कभी नहीं करेगी और यह एकजुटता बीच में ही टूट जाएगा. बीजेपी का हौसला बुलंद है और विपक्षियों की साजिश जनता के सामने नहीं चल पायेगी. विपक्ष के अंदर प्रधानमंत्री का चेहरा को लेकर आनेवाले समय में अंदरुनी कलह सामने आयेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा एक बार फिर विकास के मुद्दे पर देश की सत्ता पर काबिज होगी.

नेताओं के बयान

रांची: विपक्षी एकता पर सीएम हेमंत सोरेन ने बड़ा बयान दिया है. सीएम हेमंत विपक्षी एकता के साथ हैं. उन्होंने पटना में होने वाले विपक्षी महाजुटान में हिस्सा लेने के भी संकेत दिए हैं. इसके साथ ही उनकी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात होने वाली है. इससे विपक्षी एकता को धार मिलने की संभावना जताई जा रही है. वहीं बीजेपी इस मुद्दे को लेकर तंज कसते हुए दिख रही है.

यह भी पढ़ें: Politics In Jharkhand: दीपक प्रकाश ने मोदी सरकार के नौ साल के कार्यकाल को बताया बेमिसाल, कांग्रेस को बताया भ्रष्टाचार की जननी

दरअसल, 2024 के चुनावी जंग को होने में भले ही अभी देर हो, मगर जिस तरह से इसे लेकर तैयारियां अभी से शुरू हो गई है, उससे साफ लग रहा है कि अगले वर्ष लोकसभा का होने वाला चुनाव बेहद ही दिलचस्प होगा. एक तरफ बीजेपी ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में तीसरी बार सरकार बनाने के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की हरी झंडी पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गैर बीजेपी दलों को एकजुट करने में लगे हैं. नीतीश कुमार की यह पहल कितना रंग लायेगा, यह तो वक्त बतायेगा, मगर इससे पहले 12 जून को पटना में होनेवाली विपक्षी महाजुटान पर देशभर की नजरें टिकी हैं.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विपक्षी महाजुटान में हो सकते हैं शामिल: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इस बैठक में शामिल होने के संकेत दिए हैं. झारखंड मंत्रालय में बुधवार को कैबिनेट की बैठक के बाद मीडियाकर्मियों द्वारा पूछे गए सवाल पर हेमंत सोरेन ने कहा कि जब सभी विपक्ष एकजुट हो रहे हैं तो हम इससे अलग नहीं हैं. इन सबके बीच शुक्रवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से रांची आवास पर मुलाकात करने वाले हैं. राजनीतिक दृष्टि से इसे खास माना जा रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी इस मुलाकात के बाद टिप्पणी करने की बात कहते हैं.

'प्रधानमंत्री का चेहरा मायने नहीं रखता': सीएम हेमंत सोरेन के इस बयान के ठीक बाद झामुमो प्रदेश प्रवक्ता मनोज पांडे ने भी कहा कि नीतीश कुमार के साथ पिछले दिनों हुई मुलाकात के दौरान काफी कुछ चर्चाएं हुई थी, जिससे विपक्षी एकता को बनाने में सफलता जरूर मिलेगी. इधर, कांग्रेस कोटे के मंत्री आलमगीर आलम ने भी पटना में विपक्ष को एकजुट करने के लिए हो रही बैठक का स्वागत करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री का चेहरा कौन होगा, यह मायने नहीं रखता बल्कि बीजेपी के कुशासन से मुक्ति दिलाने के लिए हो रहा प्रयास अधिक महत्व रखता है. कांग्रेस आलाकमान इस संबंध में जो निर्णय लेगी, झारखंड के कांग्रेसी मानने के लिए तैयार होंगे.

पलटू राम का मंसूबा नहीं होगा सफल-बीजेपी: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा विपक्षी एकता की हो रही कोशिश पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि पलटू राम के बारे में राज्य और देश की जनता जान चुकी है. उन पर विश्वास जनता कभी नहीं करेगी और यह एकजुटता बीच में ही टूट जाएगा. बीजेपी का हौसला बुलंद है और विपक्षियों की साजिश जनता के सामने नहीं चल पायेगी. विपक्ष के अंदर प्रधानमंत्री का चेहरा को लेकर आनेवाले समय में अंदरुनी कलह सामने आयेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा एक बार फिर विकास के मुद्दे पर देश की सत्ता पर काबिज होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.