रांची: ईडी की नोटिस के बाद झारखंड की सियासत गर्म हो गई है. मोरहाबादी मैदान में झारखंड मुक्ति मोर्चा के लोग जुटे उसके बाद सभी लोग मुख्यमंत्री आवास पर पहुंच गए. लोगों के हुजूम को देखकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन घर से बाहर आए और लोगों को संबोधित किया. हेमंत सोरेन ने लोगों को संबोधित (Hemant Soren address to JMM workers) करते हुए कहा कि ईडी नोटिस क्यों भेज रही है अगर उसे लगता है कि हम गलत किए हैं तो आप हमें सीधा गिरफ्तार कर लो (Jharkhand CM Hemant Soren challenges ED). उन्होंने कहा कि हिम्मत है तो गिरफ्तार करो, नोटिस मत भेजो.
ये भी पढ़ें- ED कार्यालय की बढ़ाई गई सुरक्षा, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
हेमंत सोरेन ने कहा कि हमें किसी बात की चिंता नहीं है और ना हम डरे हुए हैं और आप सभी लोग यहां आए हैं. आप लोगों को बता देना चाहता हूं इस स्थिति से मैं बिल्कुल भी घबराया नहीं हूं. बल्कि इस तरह की स्थितियों से मैं और ताकतवर और तप करके बाहर निकला हूं.
हेमंत सोरेन ने कहा कि हम को जेल से डरवा रहे हैं. लेकिन इनको पता नहीं है कि अगर हम जेल भरने का काम शुरू कर देंगे तो इतने लोग जेल में जाएंगे कि पूरा जेल भर जाएगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इन लोगों का संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करके राजनीतिक रोटी सेंकना बहुत दिनों तक नहीं चलेगा. क्योंकि अब इनकी राजनीतिक रोटी पकेगी नहीं बल्कि अब उस रोटी को जला देंगे लोग.
गुजरात में जो भी झारखंड के लोग रह रहे हैं मैं उनको यह बात कह रहा हूं कि जो भी लोग हैं वह आदिवासी भाई सतर्क हो जाएं कि एक भी वोट बीजेपी को नहीं जाना चाहिए. यह लोग आदिवासी और दलितों को मजाक बना रखे हैं और उसे शोषण का जरिया बना रखें हैं. अब समय आ गया है इन लोगों को जवाब देने का. डबल इंजन की सरकार की बात करते थे लेकिन एक इंजन तो झारखंड में उतर गया है अब दूसरा इंजन भी पटरी से उतर जाएगा और इसकी तैयारी झारखंड से की जाएगी.
ये भी पढ़ें- ईडी की नोटिस पर सियासत तेज, बीजेपी और आजसू दफ्तर पुलिस छावनी में तब्दील
हेमंत सोरेन ने कहा कि आप लोग यहां आए इसी के नाते हम बाहर आ गए. हमारा पूर्व से घोषित कार्यक्रम है. हमें छत्तीसगढ़ जाना है और हम वहां के लिए तैयार हो रहे हैं. 15 तारीख को झारखंड का स्थापना दिवस मनाने जा रहे हैं और हमारी सरकार जो चल रही है वह 5 साल चलेगी. बीजेपी सहित किसी की हिम्मत नहीं है कि यह किसी का बाल बांका कर सके.
हेमंत सोरेन ने कहा कि जो हमारे लोग हैं उन सभी लोगों को फर्जी केस में पकड़ के जेल में बंद कर रखा है. उस पर भी जल्द ही फैसला हो जाएगा. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को इन लोगों ने गिरफ्तार किया है. उस पर भी फैसला जल्द हो जाएगा. मैं फिर चैलेंज करता हूं कि नोटिस न भेजें हमें सीधा गिरफ्तार करें.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्यपाल हाथ में लिफाफा लेकर घूम रहे हैं और मैं देश का पहला ऐसा मुख्यमंत्री हूं जिसने यह कहा कि अगर मैं गुनाह किया हूं तो मुझे तुरंत उसके बारे में बताएं, लेकिन आज तक यह नहीं बताया गया. उन्होंने कहा कि नीयत अपनी साफ है. इसलिए कुछ नहीं हो रहा है. हेमंत सोरेन ने कहा कि उनलोगों ने कई प्रयास किए हैं कि सरकार गिरा दिया जाए लेकिन वह अपनी मनसा में कामयाब नहीं हुए. मंत्री आवास के सामने लोगों को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि जो लोग बीजेपी में चले जाते हैं. उनके सारे पाप मिट जाते हैं और वह दूध के धुले हो जाते हैं और जो लोग इनकी बात नहीं मानते उसके पीछे ईडी और सीबीआई लगा देते हैं.