रांची: कोरोना महामारी को देखते हुए साल 2021 में आयोजित होने वाले कई प्रदेशों के बोर्ड परीक्षाओं के साथ-साथ झारखंड इंटर एकेडमिक काउंसिल बोर्ड (Jharkhand Inter Academic Council Board) की परीक्षाएं भी रद्द हो चुकी हैं. मैट्रिक और इंटरमीडिएट के रिजल्ट प्रकाशन को लेकर तैयारियां की जा रही है.
![jharkhand cm gave green signal to matric-Intermediate practical examinations](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12522135_im.jpg)
इसे भी पढ़ें- बोर्ड परीक्षा पर विद्यार्थियों में असमंजस, ऊहापोह में छात्र-छात्रा, JAC के फैसले का कर रहे इंतजार
सीएम हेमंत ने दी सहमति
मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 की प्रैक्टिकल परीक्षा के आयोजन को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग की हरी झंडी मिल गई है. इस प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री सह आपदा प्रबंधन प्राधिकार के अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने अपनी सहमति दे दी है.
रिजल्ट हो रहा है तैयार
बताते चलें कि इस बार मैट्रिक और इंटरमीडिएट मिलाकर सात लाख से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा देने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस को लेकर सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए इनकी परीक्षा रद्द की गई और उसके बाद रिजल्ट तैयार किया जा रहा है. 9वीं और 11वीं बोर्ड के अंकों के आधार पर कई पहलुओं को स्पष्ट करते हुए रिजल्ट का प्रकाशन किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश, 9वीं और 11वीं के छात्र होंगे प्रमोट
हालांकि प्रैक्टिकल परीक्षाएं अनिवार्य है. इसी के मद्देनजर स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग ने आपदा प्रबंधन विभाग से अनुमति मांगी थी और फिर एक प्रस्ताव तैयार किया गया था. उसी प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने अपनी सहमति दी है. साथ ही झारखंड एकेडमिक काउंसिल को तिथि निर्धारित करने का निर्देश दिया है.
कोरोना गाइडलाइन का हो पालन
प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजन को लेकर कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है. इसे सुनिश्चित करने का निर्देश भी जारी किया गया है.