रांची: झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के एक शिष्टमंडल ने मंगलवार को कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से मुलाकात कर राज्य में फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स को बढ़ावा देने के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की. शिष्टमंडल ने इस दौरान मिल संचालकों की कठिनाइयों से मंत्री को अवगत कराया.
ये भी पढ़ें: Etv Bharat से खास बातचीत में बोले कृषि मंत्रीः चिंतित ना हो किसान-पशुपालक, सुखाड़ और बीमारी को लेकर सरकार गंभीर
मिलिंग दर में बढ़ोतरी करने की मांग: शिष्टमंडल ने कहा कि प्रत्येक वर्ष धान के समर्थन मूल्य में कुछ ना कुछ वृद्धि की जाती है. मगर राइस मिलों के लिए मिलिंग दर में वृद्धि नहीं की जाती है. झारखंड में वर्ष 2011 से 20 रुपये प्रति क्विंटल चली आ रही मिलिंग दर आज भी जारी है. जबकि पड़ोसी राज्यों में इसकी दर में बढ़ोतरी हुई है.
इंसेंटिव की समय सीमा बढ़ाने की मांग: बैठक के दौरान व्यवसायियों ने कृषि मंत्री से प्रोत्साहन राशि के लिए इंसेंटिव सुपुर्दगी की समय सीमा 31 जुलाई के बजाय 31 अक्टूबर करने का आग्रह किया. कहा कि इंसेटिव प्रदान करने की समय सीमा में विस्तार से राइस मिलर्स प्रोत्साहित होंगे.
कृषि मंत्री बादल ने पत्रलेख ने क्या कहा: इस दौरान कृषि मंत्री बादल ने कहा कि सरकार राइस मिल्स को बढ़ावा दे रही है. पिछले वर्ष राज्य में 14 राइस मिल्स खोले गए, जिसे सरकार ने जमीन उपलब्ध कराया है. आने वाले दिनों में नए राइस मिल खोलने की तैयारी चल रही है. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को समृद्ध बनाने का प्रयास कर रही है. जियाडा के माध्यम से 14 राईस मिल बन रहे हैं. वर्तमान में 80 राईस मिल हैं. किसानों को फसल का सही दाम मिले यह सरकार प्रयास कर रही है.
इन जिलों में बन रहा है राइस मिल
- जिला अंचल स्थान
- पलामू हुसैनाबाद कुर्मीपूर
- सिमडेगा सिमडेगा गरजा
- सिमडेगा कुरडेग हेथमा
- खूंटी कर्रा टिमड़ा
- खूंटी खूंटी कालामाटी
- गुमला गुमला कसीरा
- गुमला बसिया कोनबिर
- गढवा मेराल कुसमाही
- लातेहार लातेहार जलता
- प.सिहभूम चक्रधरपुर चैनपुरखास
- प.सिहभूम जगरन्नाथपुर सियालजोड़ा
फूड पॉलिसी पर हुई चर्चा: कृषि मंत्री से झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने विराजी में बनाई जा रही नई फूड प्रोसेसिंग पॉलिसी पर विस्तार से चर्चा की. इस दौरान चैंबर के पदाधिकारियों ने पॉलिसी की सराहना करते हुए कुछ बिंदुओं पर सकारात्मक बदलाव के लिए भी सुझाव दिए. जिस पर कृषि मंत्री ने सुधार के लिए आश्वस्त किया. कृषि मंत्री से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष अमित शर्मा,सचिव रोहित पोद्दार और शैलेश अग्रवाल और कुमार गौरव शामिल थे.