रांची: चुनाव से पहले झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स का वार्षिक आमसभा शुक्रवार को हुआ. चैम्बर भवन में आयोजित इस एजीएम में निवर्तमान अध्यक्ष किशोर मंत्री टीम के द्वारा अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई गई. कई घंटों तक चली चैम्बर आमसभा में मुख्यत: दो प्रस्तावों पर निर्णय लिया गया. चैम्बर की वार्षिक आमसभा में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के पदों के लिए चुनाव उसी शहर में कराए जाने का निर्णय लिया गया.
ये भी पढ़ें- Jharkhand News: चैम्बर ऑफ कॉमर्स चुनाव से पहले उठा विवाद, अब 24 को होगा एक साथ सभी प्रमंडल का मतदान
दूसरा प्रस्ताव डीन संबंधी आमसभा में लाया गया जिसे संविधान समिति को भेजने का निर्णय लिया गया. चैम्बर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि यह आमसभा काफी महत्वपूर्ण रहा जिसमें सदस्यों ने खुलकर विचार रखे हैं. चैम्बर का वार्षिक चुनाव 24 को होना है जिसके बाद बनने वाली नई कमिटी पारित प्रस्ताव को अमल में लायेगी. आमसभा में राज्यसभा के पूर्व सदस्य महेश पोद्दार सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे. गौरतलब है कि 3798 सदस्य झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स में आजीवन सदस्य 3534, सामान्य सदस्य 169, एफिलिएटिड बॉडीज 83, कॉर्पोरेट सदस्य 10 और पेट्रोन सदस्य 02 हैं.
24 सितंबर को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक होगा मतदान: व्यवसायियों का सबसे बड़ा संगठन चैम्बर ऑफ कॉमर्स का वार्षिक चुनाव 24 सितंबर को होगा. सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. मोरहाबादी फुटबॉल ग्राउड में तैयारियां पूरी की जा रही है. निर्वाचन कार्य से जुड़े उप चेयरमैन पवन शर्मा ने बताया कि मतदान के बाद उसी दिन देर रात तक चुनाव परिणाम भी आ जायेंगे.
मतदान को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रत्याशियों को चुनाव से संबंधित जानकारी उपलब्ध करा दी गई है. जो भी मतदाता शाम 5 बजे तक लाइन में खड़े रहेंगे उन्हें वोट देने दिया जायेगा. शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन को पुलिस बलों की प्रतिनियुक्त करने का आग्रह किया गया है.