रांची: झारखंड में इन दिनों बढ़ती गर्मी से लोग परेशान हैं. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक अगले 24 घंटों में भी मौसम में कोई खास बड़ा बदलाव तो नहीं है, लेकिन अगले तीन-चार दिनों में गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- बदहाल स्थिति में है रांची का एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम, विभाग मौन
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा कि अधिकतम तापमान 40 डिग्री पार हो गया है, जिससे तेज धूप और गर्मी ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है और गर्मी से राहत 3 अप्रैल के बाद ही उम्मीद जताई जा रही है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में झारखंड का मौसम शुष्क ही रहा है और पूर्वानुमान अनुसार झारखंड के उत्तर पश्चिमी और दक्षिणी भाग में देखने को मिला है.
और कितना सताएगी गर्मी!
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक राजधानी रांची का तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस, जमशेदपुर में 42.9, डाल्टेनगंज में 42.2, बोकारो 40.1, चाईबासा में 40.8, पाकुड़ 35.6 और साहिबगंज में 36 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया.
3 अप्रैल से राहत की उम्मीद
मौसम वैज्ञानिक ने अगले 5 दिनों के मौसम का पूर्वानुमान बताते हुए कहा कि झारखंड के उत्तर पश्चिमी दक्षिण पूर्वी और सेंट्रल झारखंड के कुछ इलाकों में हीटवेव यानी गर्म हवाएं चलने की संभावना है. इसके अलावा गुरुवार से मौसम में सुधार आएगा.