रांचीः झारखंड के आईपीएस ऑफिसर्स का केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में झारखंड कैडर के तेजतर्रार और बेहद ईमानदार छवि के आईपीएस अफसर अनीश गुप्ता को राज्य सरकार ने विरमित कर दिया है. अनीश गुप्ता केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर पांच साल के लिए जा रहे हैं, वो सीबीआई में योगदान देने के लिए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Cadre IPS on Central Deputation: केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए आईपीएस अखिलेश वारियर, अन्य कई अफसर कतार में
झारखंड में महत्वपूर्ण जिलों की कमान संभाल चुके हैं अनीश गुप्ताः ईमानदार छवि के आईपीएस अनीश गुप्ता झारखंड की राजधानी रांची में एसएसपी के पद पर सेवा दे चुके है. कोविड संक्रमण के दौरान उन्होंने राजधानी में बेहद सराहनीय कार्य किये थे. इसके अलावा अनीश गुप्ता चाईबासा, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़ जैसे जिलों में बतौर पुलिस अधीक्षक कार्य कर चुके हैं.
28 तक रहेंगे डीआईजी के पद पर रहेंगे अनीशः अनीश गुप्ता 1 मार्च को सीबीआई में अपना योगदान देंगे, वो 28 फरवरी तक रांची के डीआईजी पद पर बने रहेंगे. गौरतलब है कि अनीश गुप्ता ने एक साल पहले ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए आवेदन दिया था.
दो और आईपीएस भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगेः अनीश गुप्ता के बाद दो अन्य आईपीएस अधिकारी भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की तैयारी में हैं. आईजी अभियान अमोल वी होमकर की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने संबंधी प्रस्ताव को पुलिस मुख्यालय ने गृह विभाग को भेज दिया है. वहीं स्पेशल ब्रांच की एसपी शिवानी तिवारी भी सेंट्रल डेप्यूटेशन पर सीबीआई में जाएंगी. इससे पहले दो महीने के भीतर रांची के सिटी एसपी रहे अंशुमान कुमार, वायरलेस एसपी विनीत कुमार और अखिलेश वी वारियर भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा चुके हैं.
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे मनोज कौशिकः दूसरी तरफ झारखंड कैडर के 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी मनोज कौशिक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौट आए हैं. पिछले दिनों उन्होंने झारखंड पुलिस मुख्यालय में ज्वाइन कर लिया है. राज्य सरकार जल्द ही उन्हें अहम जिम्मेदारी दे सकती है. आईजी रैंक के मनोज कौशिक 7 साल के बाद झारखंड वापस लौटे हैं.