नई दिल्ली: मोदी सरकार ने बुधवार को केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा को अगला कैबिनेट सचिव नियुक्त किया है. इनका कार्यकाल दो वर्षों का रहेगा. सरकारी आदेश के अनुसार उनके कार्यकाल की शुरूआत 30 अगस्त, 2019 से होगी.
बता दें कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने कैबिनेट सचिव के तौर पर राजीव गौबा की नियुक्ति को मंजूरी दी है. राजीव गौबा 1982 बैच के झारखंड कैडर के आईएएस ऑफिसर हैं. ये पीके सिन्हा की जगह लेंगे जो 2015 से कैबिनेट सचिव का पद संभाल रहे हैं. दो साल का अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद इनका कार्यकाल बढ़ा दिया गया था. कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने राजीव गौबा की कैबिनेट सचिवालय में विशेष कार्याधिकारी के तौर पर नियुक्ति को भी मंजूरी दी है. वह कार्यभार संभालने से लेकर कैबिनेट सचिव का पद संभालने तक इस पद पर बने रहेंगे. उच्चाधिकारियों का कहना है कि राजीव गौबा के कार्यकाल को देखते हुए, ऐसे कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे. राजीव गौबा झारखंड में भी मुख्य सचिव रह चुके हैं.
अन्य नियुक्तियां-
- सरकार ने अजय कुमार को दो साल के कार्यकाल के शर्त के बिना रक्षा सचिव के पद पर नियुक्त किया है. अजय कुमार 1985 के केरला कैडर के आईएएस ऑफिसर हैं. ये संजय मित्र की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल जून में पूरा हो जाने के बाद तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया था.
- सुभाष चंद्र को रक्षा उत्पादन सचिव की जिम्मेवारी सौंपी गई है. वे 1986 के कर्नाटक कैडर के आईएएस ऑफिसर हैं.
- सरकार ने लोकपाल सचिव की जिम्मेवारी ब्रज कुमार अग्रवाल को सौंपी है, जो 1985 के हिमाचल कैडर के आईएएस ऑफिसर हैं.