ETV Bharat / state

झारखंड बीजेपी कार्यसमिति की आज से दो दिवसीय बैठक, बनाई जाएगी कार्ययोजना - Jharkhand news today

झारखंड बीजेपी कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक बुधवार से शुरू हो रही है. इस बैठक में राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी. इसके साथ ही प्रशिक्षण कार्यक्रमों को प्रखंड स्तर तक कैसे ले जाया जाएगा. इसपर भी रणनीति तैयार की जाएगी.

jharkhand-bjp-working-committees-two-day-meeting-from-today
झारखंड बीजेपी कार्यसमिति की आज से दो दिवसीय बैठक
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 3:57 PM IST

Updated : Jun 30, 2021, 4:59 PM IST

रांचीः झारखंड बीजेपी कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक बुधवार से शुरू हो रही है. प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश की अध्यक्षता में 30 जून और एक जुलाई को सेमी वर्चुअल मोड में बैठक होगी, जिसमें पार्टी अगले तीन-चार माह की कार्ययोजना तैयार करेंगी.

यह भी पढ़ेंःकोरोना की रफ्तार कम होते ही एक्टिव हुई बीजेपी, जनता से जुड़ने के लिए कार्यक्रम तय

पहले दिन शाम 5 बजे से प्रदेश कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक होंगी, जिसमें कार्यसमिति से संबंधित कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही एक जुलाई को सुबह 10.30 बजे से बैठक होगी. इस बैठक का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सीटी रवि करेंगे. इसके साथ ही राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी दिलीप सैकिया, पार्टी के अतिरिक्त प्रभारी सुभाष सरकार, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, सांसद कामाख्या प्रसाद तासा आदि बैठक में उपस्थित रहेंगे.

क्या कहते हैं बीजेपी प्रवक्ता


चार सत्रों में होंगी बैठक
भाजपा कार्यसमिति की बैठक चार सत्रों में होंगी, जिसमें पिछले दिनों प्रदेश में पार्टी की ओर से आयोजित विभिन्न सांगठनिक और आंदोलनात्मक कार्यक्रमों पर चर्चा की जाएगी. खासकर, कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में कार्यकर्ताओं की ओर चलाए गए सेवा कार्य, मोदी सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धियां, कोरोना से निबटने में केंद्र सरकार के सार्थक प्रयास, गरीबों और किसानों के कल्याण के कार्यों के साथ-साथ विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान पर भी चर्चा की जाएगी.

रणनीति पर विचार-विमर्श

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने बताया कि राज्य की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही पिछले डेढ़ वर्षों में राज्य सरकार की ओर से जन विरोधी निर्णय लिए गए हैं, उसका विरोध कैसे करना है. सड़क पर उतर कर आंदोलन करना है या फिर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आंदोलन करना है. इसपर भी विचार विमर्श किया जाएगा. इसके साथ ही प्रशिक्षण कार्यक्रमों को प्रखंड स्तर तक कैसे ले जाया जाएगा. इसपर भी रणनीति तैयार की जाएगी.

आंदोलन की बनाई जाएगी रूपरेखा

उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार, खनिज की तस्करी, बालू, आयरन की लूट, शराब माफिया को संरक्षण, फर्जी मुकदमें, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला, विद्वेष पूर्ण कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि सड़क से सदन तक जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन की रूप रेखा तैयार की जाएगी.

उपस्थित रहेंगे सभी वरीय नेता

बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह सांसद अन्नपूर्णा देवी, विधायक के साथ साथ अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद समीर उरांव सहित पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चा के अध्यक्ष आदि नेता उपस्थित रहेंगे.

रांचीः झारखंड बीजेपी कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक बुधवार से शुरू हो रही है. प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश की अध्यक्षता में 30 जून और एक जुलाई को सेमी वर्चुअल मोड में बैठक होगी, जिसमें पार्टी अगले तीन-चार माह की कार्ययोजना तैयार करेंगी.

यह भी पढ़ेंःकोरोना की रफ्तार कम होते ही एक्टिव हुई बीजेपी, जनता से जुड़ने के लिए कार्यक्रम तय

पहले दिन शाम 5 बजे से प्रदेश कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक होंगी, जिसमें कार्यसमिति से संबंधित कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही एक जुलाई को सुबह 10.30 बजे से बैठक होगी. इस बैठक का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सीटी रवि करेंगे. इसके साथ ही राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी दिलीप सैकिया, पार्टी के अतिरिक्त प्रभारी सुभाष सरकार, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, सांसद कामाख्या प्रसाद तासा आदि बैठक में उपस्थित रहेंगे.

क्या कहते हैं बीजेपी प्रवक्ता


चार सत्रों में होंगी बैठक
भाजपा कार्यसमिति की बैठक चार सत्रों में होंगी, जिसमें पिछले दिनों प्रदेश में पार्टी की ओर से आयोजित विभिन्न सांगठनिक और आंदोलनात्मक कार्यक्रमों पर चर्चा की जाएगी. खासकर, कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में कार्यकर्ताओं की ओर चलाए गए सेवा कार्य, मोदी सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धियां, कोरोना से निबटने में केंद्र सरकार के सार्थक प्रयास, गरीबों और किसानों के कल्याण के कार्यों के साथ-साथ विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान पर भी चर्चा की जाएगी.

रणनीति पर विचार-विमर्श

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने बताया कि राज्य की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही पिछले डेढ़ वर्षों में राज्य सरकार की ओर से जन विरोधी निर्णय लिए गए हैं, उसका विरोध कैसे करना है. सड़क पर उतर कर आंदोलन करना है या फिर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आंदोलन करना है. इसपर भी विचार विमर्श किया जाएगा. इसके साथ ही प्रशिक्षण कार्यक्रमों को प्रखंड स्तर तक कैसे ले जाया जाएगा. इसपर भी रणनीति तैयार की जाएगी.

आंदोलन की बनाई जाएगी रूपरेखा

उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार, खनिज की तस्करी, बालू, आयरन की लूट, शराब माफिया को संरक्षण, फर्जी मुकदमें, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला, विद्वेष पूर्ण कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि सड़क से सदन तक जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन की रूप रेखा तैयार की जाएगी.

उपस्थित रहेंगे सभी वरीय नेता

बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह सांसद अन्नपूर्णा देवी, विधायक के साथ साथ अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद समीर उरांव सहित पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चा के अध्यक्ष आदि नेता उपस्थित रहेंगे.

Last Updated : Jun 30, 2021, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.