रांचीः ईडी द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन भेजकर 14 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर राजनीति तेज हो गई है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोलने के बाद झारखंड बीजेपी ने भी पलटवार किया है.
इसे भी पढ़ें- ED summons to CM: लोकतंत्र बचाने की लड़ाई में मिला सम्मान, ईडी यानी एंड ऑफ डेमोक्रेसी है- जेएमएम
रांची में पूर्व विधायक सह भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश प्रभारी रामकुमार पाहन ने जेएमएम पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि झामुमो चोरी और सीनाजोरी कर रहा है. प्रदेश प्रभारी ने कहा कि हेमंत सोरेन परिवार ने राज्य में गरीब और भोले-भाले आदिवासियों की जमीन को लूटकर अकूत संपत्ति खड़ी कर ली है. साथ ही पूरे राज्य के खनिज संसाधनों को लूटने की छूट दे दी है.
ईडी को शिकायत मिलने पर प्रदेश में जमीन के लूट की जांच की जा रही है. सूबे के मुखिया पर लूट में शामिल होने के गंभीर आरोप लगे हैं. ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए समन किया है. ऐसे में जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य का बयान लूट उजागर होने की बौखलाहट और बेचैनी जैसी नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि सोरेन परिवार ने अपना नाम बदल-बदलकर बड़े पैमाने पर गरीबों लोगों की जमीन लूटी है ये सबको पता है. उन नामों में कहीं बसंत प्रसाद सोरेन तो कहीं शिवा सोरेन और तो और हेमंत कुमार सोरेन जैसे नाम कागजात में दर्ज कराए गए हैं.
हिम्मत है तो अपराधियों को धमकी दे झामुमो-आरती कुजूरः भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष आरती कुजूर ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य के बयान की तीखी निंदा की है. जिसमें सुप्रियो ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि डराएं नहीं हम नाराज हुए तो देश की बत्ती गुल हो जाएगी.
इस बयान पर आरती कुजूर ने कहा कि झामुमो को धमकी देना है तो जरा उन अपराधियों को धमकी दे जो राज्य के उभरते होनहार आदिवासियों की हत्या कर रहा है. हिम्मत है तो बलात्कारियों को धमकी दे जिसने राज्य के आदिवासी बहन बेटियों की अस्मत से खिलवाड़ किया है. बता दें कि जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रिया भट्टाचार्य ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री को ईडी द्वारा भेजे गए समन पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कि केंद्र सरकार डरायें नहीं हम नाराज हुए तो देश की बत्ती गुल हो जाएगी.