रांचीः झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार प्रत्येक दिन बढ़ रही है. इससे संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. संक्रमण के खतरा को देखते हुए झारखंड सरकार ने 22 से 29 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन लगाया है, जिसका नाम स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह दिया है. वहीं, झारखंड भाजपा ने राज्य के लोगों के लिए कोविड हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जो 24 घंटे और सातों दिन काम करेगा. झारखंड भाजपा की इस पहल की सांसद निशिकांत दूबे ने सराहना की है.
यह भी पढ़ेंःझारखंड में 22 से 29 अप्रैल तक लॉकडाउन
झारखंड भाजपा ने कोविड हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए राज्यवासियों से अपील की है कि जिनको भी समस्या है, वे हेल्पलाइन नंबर (8102925807) पर फोन कर सकते हैं. पीड़ित लोगों को भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से सहयोग पहुंचाया जाएगा. गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी है. हेल्पलाइन नंबर जारी करने के लिए झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को बधाई देने के साथ-साथ पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता का आभार व्यक्त किया है.