ETV Bharat / state

Rahul Gandhi Disqualified: राहुल गांधी अमर्यादित भाषा बोलने के अभ्यस्त हो चुके हैं: दीपक प्रकाश

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि भारत का कानून सबके लिए बराबर है. चाहे वो राजा हो या रंक, जो जैसा करेगा वैसा भुगतेगा. राहुल गांधी अमर्यादित भाषा बोलने के अभ्यस्त हो चुके हैं.

Rahul Gandhi Disqualified
Rahul Gandhi Disqualified
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 6:54 PM IST

रांची: राहुल गांधी की संसद की सदस्यता समाप्त होने के बाद जहां कांग्रेस के नेता सड़कों पर उतर कर आंदोलन कर रहे हैं वहीं भारतीय जनता पार्टी ने न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि भारत का कानून सबके लिए बराबर है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अमर्यादित भाषा बोलने, अमर्यादित टिप्पणी करते रहे हैं. उन्होंने खुद को भारत के संविधान लोकतांत्रिक व्यवस्था मर्यादाओं और परंपराओं से अपने को ऊपर मान लिया है.

ये भी पढ़ें- Rahul Disqualified: राहुल गांधी को झटका, लोकसभा सदस्यता रद्द

कांग्रेसी सड़क पर उतरकर विधवा विलाप कर रही: दीपक प्रकाश ने कहा कि राहुल गांधी के ऊपर सूरत कोर्ट ने कल इनके अमर्यादित बोल, जाति विशेष के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी 2019 में किए जाने के आरोप को सही मानते हुए सजा सुनाई है. राहुल गांधी ने मोदी सरनेम वाले लोगों को खुले तौर पर चोर बताया था, जिसके खिलाफ गुजरात से भाजपा के विधायक एवं पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.

दीपक प्रकाश ने कहा कि कानून में 2 साल या उससे ऊपर की सजा होने पर सदस्यता समाप्त होने का प्रावधान है, जो सब पर लागू होता है. उन्होंने कहा कि चौकीदार चोर है कि टिप्पणी करने पर राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगनी पड़ी थी. लेकिन इन्होंने अपने आचरण में कोई सुधार नहीं किया. दीपक प्रकाश ने राहुल गांधी पर पिछड़े समाज को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह कांग्रेस का चाल चरित्र में शामिल है.

उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेस देश के दलितों पिछड़ों आदिवासियों को अपमानित करती है और दूसरी ओर भारत को जोड़ने का ढोंग करती है. सत्ता के लिए भारत को विभाजित करने वाली कांग्रेस को लोकतंत्र में भरोसा नहीं है. दीपक प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने गिरेबान में झांके और विधवा विलाप करना बंद करे. न्यायालय के फैसले के खिलाफ देशभर में कांग्रेस पार्टी का आचरण अशोभनीय है. कांग्रेस ने यह दिखा दिया है कि उसे भारत की न्यायालय व्यवस्था, संसदीय व्यवस्था, संविधान और लोकतंत्र पर कोई भरोसा नहीं है.

रांची: राहुल गांधी की संसद की सदस्यता समाप्त होने के बाद जहां कांग्रेस के नेता सड़कों पर उतर कर आंदोलन कर रहे हैं वहीं भारतीय जनता पार्टी ने न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि भारत का कानून सबके लिए बराबर है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अमर्यादित भाषा बोलने, अमर्यादित टिप्पणी करते रहे हैं. उन्होंने खुद को भारत के संविधान लोकतांत्रिक व्यवस्था मर्यादाओं और परंपराओं से अपने को ऊपर मान लिया है.

ये भी पढ़ें- Rahul Disqualified: राहुल गांधी को झटका, लोकसभा सदस्यता रद्द

कांग्रेसी सड़क पर उतरकर विधवा विलाप कर रही: दीपक प्रकाश ने कहा कि राहुल गांधी के ऊपर सूरत कोर्ट ने कल इनके अमर्यादित बोल, जाति विशेष के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी 2019 में किए जाने के आरोप को सही मानते हुए सजा सुनाई है. राहुल गांधी ने मोदी सरनेम वाले लोगों को खुले तौर पर चोर बताया था, जिसके खिलाफ गुजरात से भाजपा के विधायक एवं पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.

दीपक प्रकाश ने कहा कि कानून में 2 साल या उससे ऊपर की सजा होने पर सदस्यता समाप्त होने का प्रावधान है, जो सब पर लागू होता है. उन्होंने कहा कि चौकीदार चोर है कि टिप्पणी करने पर राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगनी पड़ी थी. लेकिन इन्होंने अपने आचरण में कोई सुधार नहीं किया. दीपक प्रकाश ने राहुल गांधी पर पिछड़े समाज को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह कांग्रेस का चाल चरित्र में शामिल है.

उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेस देश के दलितों पिछड़ों आदिवासियों को अपमानित करती है और दूसरी ओर भारत को जोड़ने का ढोंग करती है. सत्ता के लिए भारत को विभाजित करने वाली कांग्रेस को लोकतंत्र में भरोसा नहीं है. दीपक प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने गिरेबान में झांके और विधवा विलाप करना बंद करे. न्यायालय के फैसले के खिलाफ देशभर में कांग्रेस पार्टी का आचरण अशोभनीय है. कांग्रेस ने यह दिखा दिया है कि उसे भारत की न्यायालय व्यवस्था, संसदीय व्यवस्था, संविधान और लोकतंत्र पर कोई भरोसा नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.