ETV Bharat / state

हफीजुल को मंत्री बनाकर CM हेमंत ने डर का परिचय दिया, उनको पता है कि उपचुनाव हारेगा JMM: दीपक प्रकाश - झारखंड भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश

हफीजुल हुसैन अंसारी को मंत्री बनाए जाने पर झारखंड भाजपा के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सोरेन डरे हुए हैं. यही वजह है कि उन्होंने हफीजुल को मंत्री बना दिया. मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में झामुमो की हार तय है.

jharkhand bjp president deepak prakash
हफीजुल को मंत्री बनाने पर दीपक प्रकाश का तंज.
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 7:11 PM IST

नई दिल्ली: हफीजुल हुसैन अंसारी को मंत्री बनाए जाने पर झारखंड भाजपा के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मधुपुर सीट पर अभी उपचुनाव हुआ ही नहीं और हेमंत सोरेन ने हफीजुल को मंत्री बना दिया. हफीजुल को मंत्री बनाकर हेमंत सोरेन ने डर का परिचय दिया है. इससे साफ लग रहा है कि हेमंत घबराए हुए हैं. उन्हें लग रहा है कि मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में उनकी पार्टी की हार तय है. इसलिए इस तरह की हरकत कर रहे हैं.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश से खास बातचीत

हाफीजुल को मंत्री बनाने पर भाजपा का तंज

दीपक प्रकाश ने पूछा कि हाजी हुसैन अंसारी के बेटे हफीजुल को ही मंत्री क्यों बनाया गया? वहां पर किसी और कार्यकर्ता को भी मौका दे सकते थे. मुस्लिम समाज के किसी और व्यक्ति को मौका दिया जा सकता था. झारखंड मुक्ति मोर्चा वंशवाद को बढ़ावा देती है. आम कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जाती है. झारखंड सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हो रही है. राज्य में किसी भी क्षेत्र में विकास का काम नहीं हो रहा है. इसलिए सीएम को पता है कि उपचुनाव में उनकी हार तय है. हफीजुल अंसारी को मंत्री बनाकर भी वह उपचुनाव नहीं जीत पाएंगे.

इस सवाल पर की मधुपुर सीट से उपचुनाव में भाजपा की तरफ से राज पलिवार उतरेंगे या किसी दूसरे को पार्टी टिकट देगी, दीपक प्रकाश ने कहा कि इस पर अभी निर्णय नहीं हुआ है. भाजपा का शीर्ष नेतृत्व इस पर निर्णय लेगा.

हाजी हुसैन के निधन से खाली हुई है सीट

बता दें कि पिछले साल 3 अक्टूबर को झारखंड सरकार में मंत्री रहे हाजी हुसैन अंसारी का निधन हो गया था. वह मधुपुर से विधायक थे. तीन अप्रैल से पहले यहां विधानसभा उपचुनाव होना है. उपचुनाव की घोषणा अभी नहीं हुई है. इससे पहले ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हाजी हुसैन अंसारी के बेटे हफीजुल अंसारी को मंत्री बना दिया है. उपचुनाव में हफीजुल झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार होंगे.

झारखंड मुक्ति मोर्चा को लगता है कि पिता के निधन पर सहानुभूति के साथ-साथ हफीजुल हसन के मंत्री बनने से पार्टी के प्रति जनता का विश्वास बढ़ेगा और उपचुनाव में जीत मिल जाएगी. 2014 में विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर राज पलिवार चुनाव जीते थे. 2019 के विधानसभा चुनाव में वह हाजी हुसैन अंसारी से हार गए थे.

नई दिल्ली: हफीजुल हुसैन अंसारी को मंत्री बनाए जाने पर झारखंड भाजपा के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मधुपुर सीट पर अभी उपचुनाव हुआ ही नहीं और हेमंत सोरेन ने हफीजुल को मंत्री बना दिया. हफीजुल को मंत्री बनाकर हेमंत सोरेन ने डर का परिचय दिया है. इससे साफ लग रहा है कि हेमंत घबराए हुए हैं. उन्हें लग रहा है कि मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में उनकी पार्टी की हार तय है. इसलिए इस तरह की हरकत कर रहे हैं.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश से खास बातचीत

हाफीजुल को मंत्री बनाने पर भाजपा का तंज

दीपक प्रकाश ने पूछा कि हाजी हुसैन अंसारी के बेटे हफीजुल को ही मंत्री क्यों बनाया गया? वहां पर किसी और कार्यकर्ता को भी मौका दे सकते थे. मुस्लिम समाज के किसी और व्यक्ति को मौका दिया जा सकता था. झारखंड मुक्ति मोर्चा वंशवाद को बढ़ावा देती है. आम कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जाती है. झारखंड सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हो रही है. राज्य में किसी भी क्षेत्र में विकास का काम नहीं हो रहा है. इसलिए सीएम को पता है कि उपचुनाव में उनकी हार तय है. हफीजुल अंसारी को मंत्री बनाकर भी वह उपचुनाव नहीं जीत पाएंगे.

इस सवाल पर की मधुपुर सीट से उपचुनाव में भाजपा की तरफ से राज पलिवार उतरेंगे या किसी दूसरे को पार्टी टिकट देगी, दीपक प्रकाश ने कहा कि इस पर अभी निर्णय नहीं हुआ है. भाजपा का शीर्ष नेतृत्व इस पर निर्णय लेगा.

हाजी हुसैन के निधन से खाली हुई है सीट

बता दें कि पिछले साल 3 अक्टूबर को झारखंड सरकार में मंत्री रहे हाजी हुसैन अंसारी का निधन हो गया था. वह मधुपुर से विधायक थे. तीन अप्रैल से पहले यहां विधानसभा उपचुनाव होना है. उपचुनाव की घोषणा अभी नहीं हुई है. इससे पहले ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हाजी हुसैन अंसारी के बेटे हफीजुल अंसारी को मंत्री बना दिया है. उपचुनाव में हफीजुल झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार होंगे.

झारखंड मुक्ति मोर्चा को लगता है कि पिता के निधन पर सहानुभूति के साथ-साथ हफीजुल हसन के मंत्री बनने से पार्टी के प्रति जनता का विश्वास बढ़ेगा और उपचुनाव में जीत मिल जाएगी. 2014 में विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर राज पलिवार चुनाव जीते थे. 2019 के विधानसभा चुनाव में वह हाजी हुसैन अंसारी से हार गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.