रांचीः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने शनिवार को पलामू की घटना पर बयान दिया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने घटना को अमानवीय बताते हुए इसके पीछे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हाथ बताया. झारखंड भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि पलामू में महादलितों के साथ हुई घटना राज्य सरकार के चरित्र को उजागर करती है. दीपक प्रकाश ने झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठिये बढ़ने का आरोप लगाया और इसके लिए झारखंड सरकार को जिम्मेदार ठहराया.
ये भी पढ़ें-हेमंत का मास्टर स्ट्रोक! 5 सितंबर झारखंड के लिए बन सकता है ऐतिहासिक दिन
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने मीडियाकर्मियों से कहा कि बीजेपी शिष्टमंडल ने घटना स्थल का दौरा किया था, शिष्टमंडल ने वहां जो स्थिति देखी वह बेहद ही मार्मिक है. सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि रात के समय एक समाज द्वारा महादलित परिवार के जितेंद्र नाम के महादलित को एक घंटे के अंदर घर खाली करने का आदेश दिया गया.
बाद में अस्त्र शस्त्र से लैस कांग्रेस के कार्यकर्ता एबरार अहमद जो मुखिया भी हैं (दीपक प्रकाश ने कहा वे अपराधियों की तरह कार्य कर रहे थे) ने महादलित परिवार के छोटे छोटे बच्चों को अगवा किया और वहां से दूर घनघोर जंगल में फेंक दिया. दीपक प्रकाश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि घटनास्थल पर एक धर्मस्थल को भी समुदाय विशेष ने तोड़ा.
झारखंड में बढ़े बांग्लादेशी घुसपैठियः दीपक प्रकाश
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में झारखंड सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब से राज्य में झामुमो, कांग्रेस और राजद की सरकार बनी है तब से लगातार राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठिये बढ़ रहे हैं. झारखंड में आतंकवादियों का स्लीपर सेल सक्रिय है. घुसपैठिये झारखंड के गरीब आदिवासियों एवं दलितों को प्रलोभन देकर, लव जिहाद का निशाना बना रहे हैं.
सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि कल मैं अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ बीजेपी प्रदेश महामंत्री एवं सांसद आदित्य साहू, बालमुकुंद सहाय, स्थानीय विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी, पुष्पा देवी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पीड़ित परिवारों से मिलने पलामू जिले के पांडू प्रखंड के मुरुमातु गांव गया था. हमने वहां जो देखा वह मर्माहत करने वाला है. उन्होंने कहा कि महादलित परिवार जर्जर थाना भवन में आश्रय लेने के लिए बाध्य हैं.
घटना के लिए कांग्रेस नेता को बनाया निशानाः दीपक प्रकाश ने सवालिया लहजे में कहा कि आखिर उस महादलित परिवार का कसूर क्या था? उनका परिवार दादा परदादा के समय से लगभग 179 सालों से गैरमजरूआ भूमि पर निवास करते आ रहा है. उस जमीन पर एक विशेष समुदाय की नजर गड़ गई और उन्हें वहां से बेदखल करने की साजिश रची गई. जिसमे कांग्रेस का अपराधी किस्म का नेता इसरार अहमद शामिल है, जिसने दलित परिवार के एक सदस्य जितेंद्र को बुलाकर धमकाया, अस्त्र शस्त्र के साथ बच्चों का अपहरण कराया. परिवारों को विस्थापित होने के लिए बाध्य किया. बाद में उनके पुराने घरों को बुल्डोजर से जमींदोज कर दिया.
धर्मस्थल ध्वंस करने का आरोपः भाजपा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि अपराधियों ने धर्मस्थल को भी नहीं बख्शा, जहां वर्षों से दलित परिवार प्रार्थना करता था. झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस महागठबंधन की सरकार की नीति और नीयत में जो अंतर है अब वह सबके सामने आ गई है.
सांसद दीपक प्रकाश बोले- कांग्रेस नेता अत्याचारियों की कर रहे हौसलाअफजाईः सांसद दीपक प्रकाश ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के लोग वहां पहुंच रहे हैं लेकिन पीड़ित परिवार से न मिलकर अत्याचारी परिवार से मिल रहे हैं और उनका हौसला अफजाई कर रहे हैं.