ETV Bharat / state

ईडी कार्रवाई पर सियासत: दीपक प्रकाश ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांगा इस्तीफा

झारखंड बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने खान सचिव पूजा सिंघल के ठिकानों पर हुई ईडी की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस्तीफा देने की मांग की है.

झारखंड बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश
झारखंड बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश
author img

By

Published : May 7, 2022, 5:16 PM IST

रांची: ईडी की कार्रवाई पर झारखंड में सियासत तेज है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा भाजपा पर गिदड़ भभकी दिये जाने के आरोप पर पलटवार करते हुए भाजपा ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. झारखंड बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने खान सचिव पूजा सिंघल के ठिकानों पर हुई ईडी की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस्तीफा देने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- IAS पूजा सिंघल के ठिकानों पर रेड जारी, कागजात खंगाल रही है ईडी

भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दीपक प्रकाश ने कहा कि चुकी खान विभाग मुख्यमंत्री के अधीन है इसलिए मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए. दीपक प्रकाश ने ईडी से जांच का दायरा बढ़ाने की अपील करते हुए कहा कि कई जिलों में माइंस ऑफिसर ऐसे हैं जो धनकुबेर बने हुए हैं. उन्होंने झारखंड में भ्रष्टाचार चरम पर होने के लिए सीधे तौर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दोषी ठहराया.

झारखंड बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश

कांग्रेस नहीं बच सकती- दीपक प्रकाश: झारखंड बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने भ्रष्टाचार के लिए कांग्रेस को भी जिम्मेदार माना है. उन्होंने कहा कि मधु कोड़ा के समय मधु खाने का काम कांग्रेस ने किया था और कोड़ा पर आरोप मढ़ दिया था. जब कभी भी केन्द्र और राज्य में कांग्रेस झामुमो की यूपीए सरकार रही है इसी तरह से भ्रष्टाचार होती रही है. इसलिए खान सचिव के यहां पाये गये पैसे और भ्रष्टाचार से कांग्रेस बच नहीं सकती.

ये भी पढ़ें- पैसा कमाने के साथ साथ एस्ट्रोलॉजी का भी शौक रखते हैं सीए सुमन कुमार! अब ईडी को देना होगा 19 करोड़ का हिसाब

दीपक प्रकाश ने पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने की मांग करते हुए कहा कि इस मामले में कई अधिकारी और राजनेताओं की संलिप्तता हो सकती है. इसलिए दूध का दूध पानी का पानी होना चाहिए. उन्होंने सरकार के कामकाज पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य में माइंस लूट और बालू लूट जारी है. जिसकी रोकथाम करने में राज्य सरकार फेल साबित हुई है. दीपक प्रकाश ने खान सचिव पूजा सिंघल पर भी हमला बोलते हुए कहा कि इनका कामकाज हमेशा से संदेह के घेरे में रहा है. इसके बाबजूद इस सरकार में उन्हें महत्वपूर्ण विभाग दिया गया.

रांची: ईडी की कार्रवाई पर झारखंड में सियासत तेज है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा भाजपा पर गिदड़ भभकी दिये जाने के आरोप पर पलटवार करते हुए भाजपा ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. झारखंड बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने खान सचिव पूजा सिंघल के ठिकानों पर हुई ईडी की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस्तीफा देने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- IAS पूजा सिंघल के ठिकानों पर रेड जारी, कागजात खंगाल रही है ईडी

भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दीपक प्रकाश ने कहा कि चुकी खान विभाग मुख्यमंत्री के अधीन है इसलिए मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए. दीपक प्रकाश ने ईडी से जांच का दायरा बढ़ाने की अपील करते हुए कहा कि कई जिलों में माइंस ऑफिसर ऐसे हैं जो धनकुबेर बने हुए हैं. उन्होंने झारखंड में भ्रष्टाचार चरम पर होने के लिए सीधे तौर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दोषी ठहराया.

झारखंड बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश

कांग्रेस नहीं बच सकती- दीपक प्रकाश: झारखंड बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने भ्रष्टाचार के लिए कांग्रेस को भी जिम्मेदार माना है. उन्होंने कहा कि मधु कोड़ा के समय मधु खाने का काम कांग्रेस ने किया था और कोड़ा पर आरोप मढ़ दिया था. जब कभी भी केन्द्र और राज्य में कांग्रेस झामुमो की यूपीए सरकार रही है इसी तरह से भ्रष्टाचार होती रही है. इसलिए खान सचिव के यहां पाये गये पैसे और भ्रष्टाचार से कांग्रेस बच नहीं सकती.

ये भी पढ़ें- पैसा कमाने के साथ साथ एस्ट्रोलॉजी का भी शौक रखते हैं सीए सुमन कुमार! अब ईडी को देना होगा 19 करोड़ का हिसाब

दीपक प्रकाश ने पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने की मांग करते हुए कहा कि इस मामले में कई अधिकारी और राजनेताओं की संलिप्तता हो सकती है. इसलिए दूध का दूध पानी का पानी होना चाहिए. उन्होंने सरकार के कामकाज पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य में माइंस लूट और बालू लूट जारी है. जिसकी रोकथाम करने में राज्य सरकार फेल साबित हुई है. दीपक प्रकाश ने खान सचिव पूजा सिंघल पर भी हमला बोलते हुए कहा कि इनका कामकाज हमेशा से संदेह के घेरे में रहा है. इसके बाबजूद इस सरकार में उन्हें महत्वपूर्ण विभाग दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.