रांचीः देशभर में कोरोना अपना पांव तेजी से पसार रहा है. देश समेत राज्य के कई बड़े नेता मंत्री संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश भी सोमवार को कोरोना संक्रमित हो गये. उन्होंने खुद इसकी जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी है. संक्रमित होने के बाद वे होम आइसोलेशन में चले गये हैं.
ये भी पढ़ें- टूटा दुखों का पहाड़ः खूंटी के बलंकेल गांव के 5 लोगों की चमोली में मौत, पसरा मातम
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को कोरोना वायरस संक्रमण के शुरुआती लक्षण दिखे हैं. उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया है, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इधर, दीपक प्रकाश के कोरोना संक्रमित की जानकारी मिलने पर कई नेताओं ने जल्द स्वस्थ की कामना ईश्वर से की है. विधायक और पूर्व मंत्री सरयू राय, सांसद महेश पोद्दार, विधायक बिरंची नारायण ने उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. हालांकि दीपक प्रकाश ने की तबीयत फिलहाल ठीक है, लेकिन डॉक्टर्स की सलाह पर वे होम आइसोलेट हुए हैं. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दीपक प्रकाश ने कहा कि विगत कुछ दिनों में जो भी लोग उनके संपर्क में आये हैं, उनसे उन्होंने आग्रह किया है कि वे अपना जांच कराएं.