ETV Bharat / state

Jharkhand BJP Politics: बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में बनेगी झारखंड बीजेपी की नयी टीम, जानिए क्या है तैयारी - Jharkhand News

बाबूलाल मरांडी 15 जुलाई को झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे. भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक ढांचे में भी परिवर्तन की पूरी संभावना दिख रही है.

Jharkhand BJP Politics
बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में झारखंड बीजेपी नए रूप में दिखेगी
author img

By

Published : Jul 12, 2023, 3:07 PM IST

जानकारी देते बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा

रांची: बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में झारखंड बीजेपी नए रूप में दिखेगी. नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को झारखंड बीजेपी की कमान सौंपे जाने के बाद इसकी तैयारी शुरू हो गई है. 15 जुलाई को बाबूलाल मरांडी बतौर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे.

ये भी पढ़ें: BJP Jharkhand Mission 2024: बाबूलाल भाजपा के खेवनहार, क्या है मरांडी की ताकत और कौन सी चुनौतियां, कमान देने के पीछे क्या है पार्टी का मकसद

पदभार ग्रहण कार्यक्रम दिन के 11 बजे से होगा. इसके लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को आमंत्रित किया जा रहा है. संभावना है कि इस मौके पर बीजेपी के केंद्रीय नेता भी शामिल होंगे. पदभार ग्रहण के बाद बाबूलाल मरांडी अपनी टीम को गठित करने में जुट जायेंगे. नई टीम बनाने में कुछ वक्त जरूर लगेगा. समाज के सभी वर्गों और क्षेत्रीय समीकरण को ध्यान में रखकर बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में बीजेपी की नई टीम बनाने की तैयारी है. इस क्रम में सबसे पहले प्रदेश कमेटी का नये सिरे से गठन होगा. झारखंड बीजेपी में प्रदेश अध्यक्ष के अलावा एक संगठन महामंत्री, तीन महामंत्री, आठ उपाध्यक्ष, सात सचिव, एक कोषाध्यक्ष और कार्यसमिति सदस्य बनाने का प्रावधान है.

संगठनात्मक फेरबदल की तैयारी तेज: प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने के बाद झारखंड बीजेपी में निचले स्तर पर संगठनात्मक फेरबदल की तैयारी शुरू हो गई है. संभावना है कि अगस्त के पहले सप्ताह तक प्रदेश से लेकर जिला स्तर पर फेरबदल कर दिया जायेगा. प्रदेश कमेटी के अलावे मोर्चा और जिला स्तर पर फेरबदल होने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक वैसे जिलाध्यक्ष जो लगातार दो टर्म से पद पर हैं वे बदले जायेंगे.

इन नेताओं की हो सकती है छुट्टी: वर्तमान समय में देवघर, गढ़वा सहित ऐसे सात जिले हैं जहां दो टर्म से जिलाध्यक्ष हैं. इसके अलावे पार्टी के विभिन्न विभागों के मोर्चा संगठन में बदलाव किए जाने की संभावना है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा कहते हैं कि संगठनात्मक फेरबदल बहुत सारी बातों को ध्यान में रखकर किया जाता है. 2024 के लक्ष्य को पूरा करने के लिए पूरी ताकत के साथ पार्टी बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में नए तेवर के साथ दिखेगी.

जेवीएम नेताओं की बढ़ी चहलकदमी: बाबूलाल मरांडी के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद झारखंड विकास मोर्चा के बीजेपी में मर्जर होने के वक्त पार्टी में शामिल हुए नेताओं की गतिविधि तेज हो गई है. प्रदेश से लेकर जिला कमेटी में जगह बनाने के लिए कुछ नेता दिल्ली दौरे पर भी हैं. बाबूलाल मरांडी के साथ बीजेपी में शामिल हुए सरोज सिंह, शोभा यादव, राजीव रंजन मिश्रा, योगेंद्र सिंह के अलावा प्रवीण सिंह इन दिनों काफी सक्रिय दिख रहे हैं.

जानकारी देते बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा

रांची: बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में झारखंड बीजेपी नए रूप में दिखेगी. नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को झारखंड बीजेपी की कमान सौंपे जाने के बाद इसकी तैयारी शुरू हो गई है. 15 जुलाई को बाबूलाल मरांडी बतौर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे.

ये भी पढ़ें: BJP Jharkhand Mission 2024: बाबूलाल भाजपा के खेवनहार, क्या है मरांडी की ताकत और कौन सी चुनौतियां, कमान देने के पीछे क्या है पार्टी का मकसद

पदभार ग्रहण कार्यक्रम दिन के 11 बजे से होगा. इसके लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को आमंत्रित किया जा रहा है. संभावना है कि इस मौके पर बीजेपी के केंद्रीय नेता भी शामिल होंगे. पदभार ग्रहण के बाद बाबूलाल मरांडी अपनी टीम को गठित करने में जुट जायेंगे. नई टीम बनाने में कुछ वक्त जरूर लगेगा. समाज के सभी वर्गों और क्षेत्रीय समीकरण को ध्यान में रखकर बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में बीजेपी की नई टीम बनाने की तैयारी है. इस क्रम में सबसे पहले प्रदेश कमेटी का नये सिरे से गठन होगा. झारखंड बीजेपी में प्रदेश अध्यक्ष के अलावा एक संगठन महामंत्री, तीन महामंत्री, आठ उपाध्यक्ष, सात सचिव, एक कोषाध्यक्ष और कार्यसमिति सदस्य बनाने का प्रावधान है.

संगठनात्मक फेरबदल की तैयारी तेज: प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने के बाद झारखंड बीजेपी में निचले स्तर पर संगठनात्मक फेरबदल की तैयारी शुरू हो गई है. संभावना है कि अगस्त के पहले सप्ताह तक प्रदेश से लेकर जिला स्तर पर फेरबदल कर दिया जायेगा. प्रदेश कमेटी के अलावे मोर्चा और जिला स्तर पर फेरबदल होने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक वैसे जिलाध्यक्ष जो लगातार दो टर्म से पद पर हैं वे बदले जायेंगे.

इन नेताओं की हो सकती है छुट्टी: वर्तमान समय में देवघर, गढ़वा सहित ऐसे सात जिले हैं जहां दो टर्म से जिलाध्यक्ष हैं. इसके अलावे पार्टी के विभिन्न विभागों के मोर्चा संगठन में बदलाव किए जाने की संभावना है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा कहते हैं कि संगठनात्मक फेरबदल बहुत सारी बातों को ध्यान में रखकर किया जाता है. 2024 के लक्ष्य को पूरा करने के लिए पूरी ताकत के साथ पार्टी बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में नए तेवर के साथ दिखेगी.

जेवीएम नेताओं की बढ़ी चहलकदमी: बाबूलाल मरांडी के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद झारखंड विकास मोर्चा के बीजेपी में मर्जर होने के वक्त पार्टी में शामिल हुए नेताओं की गतिविधि तेज हो गई है. प्रदेश से लेकर जिला कमेटी में जगह बनाने के लिए कुछ नेता दिल्ली दौरे पर भी हैं. बाबूलाल मरांडी के साथ बीजेपी में शामिल हुए सरोज सिंह, शोभा यादव, राजीव रंजन मिश्रा, योगेंद्र सिंह के अलावा प्रवीण सिंह इन दिनों काफी सक्रिय दिख रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.