रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पूरी भाजपा भले ही गांधी-नेहरू परिवार को कोसती रहती हो, लेकिन भाजपा का एक नेता ऐसा भी है, जो कांग्रेस के एक बड़े नेता की प्रतिमा लगवाने वाला है. ये भाजपा नेता झारखंड के भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक भानु प्रताप शाही हैं. जिन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा लगवाने की घोषणा की है. विधायक भानु प्रताप शाही द्वारा राजीव गांधी की प्रतिमा लगवाने के पीछे की कहानी उनकी इस घोषणा से भी ज्यादा रोचक है.
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के विधायक भानु प्रताप शाही अपने पिता पूर्व स्वास्थ्य मंत्री स्वर्गीय हेमंत प्रताप शाही की अंतिम इच्छा पूरी करना चाहते हैं. उनके पिता की इच्छा थी कि कांग्रेस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा लगे. जिसे पूरा करने के लिए भानु प्रताप शाही HEC परिसर स्थित राजीव गांधी उद्यान में राजीव गांधी की प्रतिमा लगवायेंगे.
'राजीव गांधी की प्रतिमा लगाने में कोई आपत्ति नहीं': भारतीय जनता पार्टी के भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि राजीव गांधी की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव से बात हुई है.
भाजपा विधायक ने कहा कि उनकी इच्छा है कि सबकी सहमति से एक तिथि निर्धारित कर राजीव गांधी की प्रतिमा स्थापित की जाए. उन्होंने कहा कि उनके पिता हेमंत प्रताप देहाती ने राजीव गांधी की आदमकद प्रतिमा बनवा भी दिया है. उन्हें अपने दिवंगत पिता का सपना पूरा करने में कोई आपत्ति नहीं है.
दिसंबर 2021 में प्रतिमा का किया गया था शिलान्यास: भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही के पिता और राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री हेमंत प्रताप देहाती की इच्छा HEC परिसर में राजीव गांधी की प्रतिमा स्थापित करने की शुरू से थी. उनके प्रयास और राज्य के वित्तमंत्री के सहयोग से 25 दिसंबर 2021 को राजीव गांधी उद्यान में प्रतिमा का शिलान्यास भी रामेश्वर उरांव ने किया था. तब उन्होंने तीन से चार महीने में पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा लगा देने की बात कही थी. लेकिन आज तक वहां राजीव गांधी की प्रतिमा स्थापित नहीं हो सकी.
इस बीच राजीव गांधी की प्रतिमा स्थापित होते देखने की हसरत दिल में लिए हेमंत प्रताप देहाती का निधन हो गया. ऐसे में अपने दिवंगत पिता की अंतिम इच्छा पूरा करने के लिए भानु प्रताप शाही ने भाजपा विधायक होते हुए भी राजीव गांधी की प्रतिमा स्थापित करने की ठानी है.
कांग्रेस की तरफ से बधाई-राजेश ठाकुर: भानु प्रताप शाही द्वारा राजीव गांधी की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि अपने पिता की अंतिम इच्छा को पूरी करने के लिए उन्हें राजीव गांधी की प्रतिमा लगानी ही चाहिए. उन्हें कांग्रेस की तरफ से इसके लिए बधाई है.