ETV Bharat / state

आपातकाल की याद में बीजेपी ने मनाया काला दिवस, इमरजेंसी के दौरान जेल गए लोगों को पार्टी ने किया सम्मानित

25 जून 1975 में कांग्रेस की नेतृत्व वाली इंदिरा गांधी की सरकार ने भारत में आपातकाल लगाया था. देश में इमरजेंसी को लेकर झारखंड बीजेपी काला दिवस मना (Jharkhand BJP made Black Day) रही है. भारतीय जनता पार्टी के रांची ऑफिस में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने इसको लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा.

Jharkhand BJP made Black Day to mark anniversary of Emergency
झारखंड बीजेपी
author img

By

Published : Jun 25, 2022, 3:45 PM IST

रांचीः 25 जून 1975 को देश में इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा लगाई गयी आपातकाल को भारतीय जनता पार्टी काला दिवस (Black Day to mark anniversary of Emergency) के रुप में मना रही है. शनिवार को इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद और प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, विधायक समरी लाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें- आपातकालः धनबाद के नेता आज भी याद करते हैं वह खौफनाक पल, पूरा देश बन गया था जेल

इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश (BJP State President Deepak Prakash) ने संबोधित करते हुए कहा कि देश में आपातकाल लगाकर तत्कालीन सरकार द्वारा लोकतंत्र की हत्या कर दी गई थी. उन्होंने आपातकाल को याद करते हुए कहा कि प्रेस को सेंसर कर दिया गया था, विपक्ष के सभी बड़े नेताओं को गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया गया था जो भारतीय लोकतंत्र के लिए काला दिन के रुप में याद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि तब पूरे देश में जयप्रकाश के नेतृत्व में लोकतंत्र की रक्षा के लिए व्यापक आंदोलन हुआ और फिर 1977 में पहली गैर कांग्रेसी सरकार बनी. तत्कालीन कांग्रेस की सरकार द्वारा लोकतंत्र का गला घोंटने वाली इस घटना की याद में इस दिवस को भाजपा काला दिवस के रुप में मना रही है.

देखें पूरी खबर

उन्होंने कहा कि आज के दौर में देश में युवाओं को यह बताने का समय है कि कैसे 25 जून 1975 को तत्कालीन इंदिरा सरकार ने पूरे देश में आपातकाल की घोषणा कर विपक्ष के सभी नेताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस के लोग किस मुंह से देश में संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाते हैं और उन्हें ऐसा करने में जरा सी शर्म भी नहीं आती.

Jharkhand BJP made Black Day to mark anniversary of Emergency
इमरजेंसी के दौरान जेल गए लोगों को पार्टी ने किया सम्मानित


आपातकाल में जेल गए लोगों को किया सम्मानितः भाजपा द्वारा राज्य स्तर पर प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के अलावे राज्य के सभी जिलों में परिचर्चा का आयोजन किया गया. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, दुमका में बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, खूंटी में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, जमशेदपुर में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास मुख्य रूप से उपस्थित रहे. वहीं अन्य सभी जिलों में भाजपा द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान आपातकाल के समय जेल गए लोगों को बीजेपी द्वारा सम्मानित किया गया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने भाजपा कार्यालय में सूर्यमणी सिंह, चन्द्रेश्वर जैसे लोगों को चादर और पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया.

रांचीः 25 जून 1975 को देश में इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा लगाई गयी आपातकाल को भारतीय जनता पार्टी काला दिवस (Black Day to mark anniversary of Emergency) के रुप में मना रही है. शनिवार को इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद और प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, विधायक समरी लाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें- आपातकालः धनबाद के नेता आज भी याद करते हैं वह खौफनाक पल, पूरा देश बन गया था जेल

इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश (BJP State President Deepak Prakash) ने संबोधित करते हुए कहा कि देश में आपातकाल लगाकर तत्कालीन सरकार द्वारा लोकतंत्र की हत्या कर दी गई थी. उन्होंने आपातकाल को याद करते हुए कहा कि प्रेस को सेंसर कर दिया गया था, विपक्ष के सभी बड़े नेताओं को गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया गया था जो भारतीय लोकतंत्र के लिए काला दिन के रुप में याद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि तब पूरे देश में जयप्रकाश के नेतृत्व में लोकतंत्र की रक्षा के लिए व्यापक आंदोलन हुआ और फिर 1977 में पहली गैर कांग्रेसी सरकार बनी. तत्कालीन कांग्रेस की सरकार द्वारा लोकतंत्र का गला घोंटने वाली इस घटना की याद में इस दिवस को भाजपा काला दिवस के रुप में मना रही है.

देखें पूरी खबर

उन्होंने कहा कि आज के दौर में देश में युवाओं को यह बताने का समय है कि कैसे 25 जून 1975 को तत्कालीन इंदिरा सरकार ने पूरे देश में आपातकाल की घोषणा कर विपक्ष के सभी नेताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस के लोग किस मुंह से देश में संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाते हैं और उन्हें ऐसा करने में जरा सी शर्म भी नहीं आती.

Jharkhand BJP made Black Day to mark anniversary of Emergency
इमरजेंसी के दौरान जेल गए लोगों को पार्टी ने किया सम्मानित


आपातकाल में जेल गए लोगों को किया सम्मानितः भाजपा द्वारा राज्य स्तर पर प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के अलावे राज्य के सभी जिलों में परिचर्चा का आयोजन किया गया. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, दुमका में बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, खूंटी में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, जमशेदपुर में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास मुख्य रूप से उपस्थित रहे. वहीं अन्य सभी जिलों में भाजपा द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान आपातकाल के समय जेल गए लोगों को बीजेपी द्वारा सम्मानित किया गया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने भाजपा कार्यालय में सूर्यमणी सिंह, चन्द्रेश्वर जैसे लोगों को चादर और पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.