रांचीः 25 जून 1975 को देश में इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा लगाई गयी आपातकाल को भारतीय जनता पार्टी काला दिवस (Black Day to mark anniversary of Emergency) के रुप में मना रही है. शनिवार को इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद और प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, विधायक समरी लाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें- आपातकालः धनबाद के नेता आज भी याद करते हैं वह खौफनाक पल, पूरा देश बन गया था जेल
इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश (BJP State President Deepak Prakash) ने संबोधित करते हुए कहा कि देश में आपातकाल लगाकर तत्कालीन सरकार द्वारा लोकतंत्र की हत्या कर दी गई थी. उन्होंने आपातकाल को याद करते हुए कहा कि प्रेस को सेंसर कर दिया गया था, विपक्ष के सभी बड़े नेताओं को गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया गया था जो भारतीय लोकतंत्र के लिए काला दिन के रुप में याद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि तब पूरे देश में जयप्रकाश के नेतृत्व में लोकतंत्र की रक्षा के लिए व्यापक आंदोलन हुआ और फिर 1977 में पहली गैर कांग्रेसी सरकार बनी. तत्कालीन कांग्रेस की सरकार द्वारा लोकतंत्र का गला घोंटने वाली इस घटना की याद में इस दिवस को भाजपा काला दिवस के रुप में मना रही है.
उन्होंने कहा कि आज के दौर में देश में युवाओं को यह बताने का समय है कि कैसे 25 जून 1975 को तत्कालीन इंदिरा सरकार ने पूरे देश में आपातकाल की घोषणा कर विपक्ष के सभी नेताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस के लोग किस मुंह से देश में संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाते हैं और उन्हें ऐसा करने में जरा सी शर्म भी नहीं आती.
आपातकाल में जेल गए लोगों को किया सम्मानितः भाजपा द्वारा राज्य स्तर पर प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के अलावे राज्य के सभी जिलों में परिचर्चा का आयोजन किया गया. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, दुमका में बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, खूंटी में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, जमशेदपुर में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास मुख्य रूप से उपस्थित रहे. वहीं अन्य सभी जिलों में भाजपा द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान आपातकाल के समय जेल गए लोगों को बीजेपी द्वारा सम्मानित किया गया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने भाजपा कार्यालय में सूर्यमणी सिंह, चन्द्रेश्वर जैसे लोगों को चादर और पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया.