रांची: हजारीबाग के मेरु में बीएसएफ के 59वां स्थापना दिवस के मौके पर देश के गृहमंत्री अमित शाह का आगमन हुआ. गृह मंत्री बीएसएफ के विशेष विमान से रांची एयरपोर्ट पहुंचे और फिर वहां से हेलीकॉप्टर से हजारीबाग स्थित बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर के लिए रवाना हुए.
रांची पहुंचने के बाद भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने उनसे मुलाकात की. मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के सांसद संजय सेठ, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने मुलाकात की. मुलाकात के दौरान सभी नेताओं ने गृह मंत्री अमित शाह को पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया. मुलाकात करने के बाद एयरपोर्ट से बाहर निकले नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि अमित शाह पार्टी के बड़े नेता हैं, उनसे मुलाकात करने के बाद कार्यकर्ताओं में ऊर्जा आना लाजमी है.
बीजेपी नेता ने कहा कि जिन राज्यों में भी चुनाव हो रहे हैं, उन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी भारी मतों से जीत प्राप्त करेगी. हम सभी को परिणाम का इंतजार है. परिणाम आते ही सभी अन्य राजनीतिक पार्टियों के दावे धरातल पर आ जाएंगे. एयरपोर्ट पर गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत करने पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि विश्व की सबसे बड़े पार्टी का नेतृत्व कर चुके हैं. अमित शाह के पास कई ऐसे राजनीतिक अनुभव हैं जो उनसे मुलाकात के बाद कार्यकर्ताओं में अपने आप प्राप्त हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि मुलाकात के दौरान सभी नेताओं में ऊर्जा प्रदान हुआ है. जिसका नतीजा आगामी चुनाव में जरूर देखने को मिलेगा.
वहीं, अमित शाह से मुलाकात करने के बाद एयरपोर्ट से बाहर निकले सांसद संजय सेठ ने कहा कि अमित शाह सिर्फ भाजपा के नेता ही नहीं बल्कि देश के गृह मंत्री भी हैं. उनके शासनकाल में देश में कई बदलाव हुए हैं. सांसद संजय सेठ ने कहा कि बतौर गृह मंत्री अमित शाह ने वैसे नियमों को बदलने का काम किया है जो पिछले सैकड़ो वर्षों से लोगों के दिलों को ठेस पहुंचा रहे थे.
वहीं, गृह मंत्री अमित शाह से एयरपोर्ट पर मुलाकात करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश आदित्य साहू, नेता प्रतिपक्ष अमर बावड़ी, रांची के सांसद संजय सेठ, पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता दीपक सिन्हा, विधायक नवीन जायसवाल, समरी लाल, पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर, जीतू चरण राम, राम कुमार पाहन,शिव शंकर उरांव के साथ-साथ पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रदीप वर्मा, अमरदीप यादव, आरती कुजूर, किसलय तिवारी, अनवर हयात मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:
केंद्रीय गृह मंत्री दो दिवसीय दौरे पर आएंगे झारखंड, बीएसएफ राइजिंग डे परेड में होंगे शामिल
पश्चिम बंगाल में अमित शाह बोले- 2026 में राज्य में दो तिहाई बहुमत से बनेगी सरकार
गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम