रांचीः भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी की अहम बैठक चल रही (BJP high level meeting in Ranchi) है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश (BJP State President Deepak Prakash) के नेतृत्व में चल रही इस बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, कोर कमिटी और पार्टी के सभी जिलों के अध्यक्ष मौजूद हैं. इस मीटिंग में विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी और क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र और संगठन मंत्री कर्मवीर मौजूद (Jharkhand BJP meeting) हैं. इस बैठक में पार्टी द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाये जाने वाले सेवा पखवाड़े पर कार्य योजना पर चर्चा की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- लक्ष्मीकांत वाजपेयी बने झारखंड बीजेपी प्रभारी, आशा लकड़ा को बड़ी जिम्मेदारी, भाजपा ने कई राज्यों में संगठन में किया बदलाव
बीजेपी की बैठक में झारखंड की मौजूदा राजनीतिक स्थिति और चल रही घटनाक्रम पर भी चर्चा होगी. 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक भाजपा का सेवा पखवाड़ा चलना है. इसको लेकर ठोस रणनीति बनाई जाएगी. इसको लेकर कार्य योजना पर मंथन किया जा रहा है. यहां बता दें कि झारखंड में बीजेपी संगठन से लेकर जमीन तक अपनी तैयारी पुख्ता करने में जुटी है. इसको लेकर केंद्रीय नेतृत्व से प्रदेश नेतृत्व पर काम करने में लगा हुआ है. शुक्रवार को देर शाम पार्टी में संगठन स्तर पर बड़ा बदलाव किया गया. जिसमें झारखंड के प्रदेश प्रभारी बदले गए हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत वाजपेयी झारखंड के प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया है. वहीं आशा लकड़ा को भी पश्चिम बंगाल का सह प्रभारी बनाया गया है.
लक्ष्मीकांत वाजपेयी के झारखंड प्रभारी बनने का झारखंड भाजपा ने स्वागत किया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि इनके लंबे राजनीतिक अनुभव का लाभ प्रदेश को मिलेगा. विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उनके मार्गदर्शन में झारखंड भाजपा के समस्त कार्यकर्ताओं को एक नई ऊर्जा व दिशा मिलेगी. ऐसा पूर्ण विश्वास है. बिहार झारखंड के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी और संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने भी इनके इस नए दायित्व के लिए शुभकामना दी है. उन्होंने कहा कि झारखंड भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को एक नई ऊर्जा मिलेगी. इसके अलावा प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, प्रदीप वर्मा, बालमुकुंद सहाय सहित प्रदेश के सभी पदाधिकारियों ने बधाई दी.