रांचीः गुजरात चुनाव में एतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद झारखंड बीजेपी मिशन 2024 में जुट (Jharkhand BJP engaged in mission 2024) गई है. झारखंड सहित देश के अन्य राज्यों की जमीनी हकीकत का फीडबैक पार्टी द्वारा लिया जा रहा है. इस कड़ी में झारखंड की राजनीतिक परिस्थिति और मिशन 2024 के लक्ष्य को तय करने को लेकर दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय नेताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और संगठन महामंत्री कर्मवीर की अहम बैठक आयोजित की गई.
यह भी पढ़ेंः बाबूलाल बन सकते हैं झारखंड बीजेपी के खेवनहार, जमीन की जा रही तैयार
इस बैठक में झारखंड की 14 सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया गया है. इसके अलावे केंद्र सरकार की ओर से संचालित योजना की जानकारी जनता तक पहुंचाने को लेकर प्रदेश स्तर पर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने का निर्देश दिया गया है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को झारखंड की 14 सीटों में से 11 सीटों पर जीत हुई थी. इस चुनाव में आजसू के साथ गठबंधन होने के कारण एक सीट चंद्रप्रकाश चौधरी की जीत के साथ एनडीए के खाते में 12 सीटें गई थी. झामुमो के खाते में राजमहल से विजय कुमार हांसदा और कांग्रेस को सिंहभूम सीट गीता कोड़ा के रूप में मिला था.
मिशन 2024 को लेकर पिछले दिनों झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी द्वारा शीर्ष नेतृत्व को एक रिपोर्ट सौंपी गई है, जिसमें संगठनात्मक स्थिति और झारखंड की राजनीतिक परिस्थिति से अवगत कराया गया है. इसके बाद बीजेपी की ओर से सांसदों के परफॉर्मेंस का आकलन करवाया जा रहा है, ताकि 2024 के चुनावी जंग जीतने में कोई कसर नहीं रहे. रांची विधायक सीपी सिंह ने कहा कि गुजरात चुनाव परिणाम का असर 2024 के लोकसभा चुनाव में झारखंड सहित देशभर में दिखेगा. उन्होंने कहा कि एतिहासिक जीत के बाद पार्टी के सामने 2024 का लोकसभा चुनाव है, जिसे हर हाल में जीतने का लक्ष्य है. पार्टी के अंदर मंथन जारी है और झारखंड की सभी 14 सीट जीतने का लक्ष्य तय किया गया है. उन्होंने कहा कि पार्टी हर वक्त चुनाव तैयारी में जुटी रहती है. यही वजह है कि हमारा संगठन मजबूती के साथ चुनाव में उतरती है.