ETV Bharat / state

ईडी की नोटिस पर सियासतः बीजेपी ने सत्तारूढ़ दलों के धरने पर कसा तंज, प्रखंड स्तरीय प्रदर्शन से जवाब देगी भाजपा

हेमंत सरकार के खिलाफ झारखंड बीजेपी का प्रखंड स्तरीय प्रदर्शन होने जा रहा है. सोमवार 7 नवंबर से पार्टी कार्यकर्ता और नेता राज्यभर में प्रखंड स्तर पर भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर हेमंत सरकार के खिलाफ के खिलाफ हल्ला बोलेंगे (Jharkhand BJP Block Level protest Against Hemant Government).

Jharkhand BJP Block Level protest Against Hemant Government
रांची
author img

By

Published : Nov 6, 2022, 12:59 PM IST

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी द्वारा समन भेजे जाने के बाद से प्रदेश में ईडी की नोटिस पर सियासत (ED action in Jharkhand) तेज है. वहीं इसको लेकर सत्तारूढ़ दल झामुमो, कांग्रेस और राजद में खलबली मची हुई है. सत्तारूढ़ दल इसे भाजपा का साजिश बताकर इसके विरोध में शनिवार को राज्यभर में धरना पर बैठे. इधर भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर भारतीय जनता पार्टी हेमंत सरकार के खिलाफ 7 नवंबर से आर पार की लड़ाई लड़ने का एलान किया (Jharkhand BJP Block Level protest Against Hemant Government) है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में ईडी की कार्रवाई पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- ट्विटर बाबा को सब पहले से पता होता है


भारतीय जनता पार्टी ने सत्तारूढ़ दलों द्वारा केंद्रीय जांच एजेंसी और बीजेपी के खिलाफ किए जा रहे प्रदर्शन को हास्यास्पद बताया है. पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि इससे जांच एजेंसी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, वो अपने विवेक से काम करेगी. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने सत्तारूढ़ दल झामुमो, कांग्रेस और राजद द्वारा बीजेपी पर लगाए जा रहे आरोप को निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसी इनके दवाब में नहीं आने वाली है, वो अपना काम करती रहेगी. उन्होंने खनन मामले में मुख्यमंत्री पर लगे आरोप को गंभीर बताते हुए कहा कि इसकी शिकायत भले ही बीजेपी की ओर से राज्यपाल से की गई थी. लेकिन इसकी सुनवाई चुनाव आयोग में हुई है, जिसमें दोनों पक्षों की ओर से बातों को रखने के बाद फैसला राज्यपाल को लेना है.

प्रदीप सिन्हा, प्रदेश प्रवक्ता, झारखंड बीजेपी

हर प्रखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ होगा प्रदर्शनः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा बीजेपी कार्यकर्ताओं को 7 नवंबर से होने वाले धरना प्रदर्शन में चिन्हित करने संबंधी बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता डरने वाले नहीं हैं. प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि बीजेपी के नेताओं ने शहादत देना सीखा है किसी से डरकर आंदोलन को बदलना नहीं. सात नवंबर से राज्यभर में भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता जोरदार आंदोलन करेंगे, हर प्रखंड में भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ बीजेपी का आंदोलन जारी रहेगा, इसके लिए प्रदेश और जिला स्तर से नेताओं को भेजा गया है. 7 से 13 नवंबर तक बीजेपी का प्रखंड स्तरीय प्रदर्शन में ब्लॉक मुख्यालय का घेराव के बाद जिला स्तर पर आंदोलन होगा, जिसमें भाजपा कार्यकर्ता उपायुक्त कार्यालय का घेराव करेंगे.

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी द्वारा समन भेजे जाने के बाद से प्रदेश में ईडी की नोटिस पर सियासत (ED action in Jharkhand) तेज है. वहीं इसको लेकर सत्तारूढ़ दल झामुमो, कांग्रेस और राजद में खलबली मची हुई है. सत्तारूढ़ दल इसे भाजपा का साजिश बताकर इसके विरोध में शनिवार को राज्यभर में धरना पर बैठे. इधर भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर भारतीय जनता पार्टी हेमंत सरकार के खिलाफ 7 नवंबर से आर पार की लड़ाई लड़ने का एलान किया (Jharkhand BJP Block Level protest Against Hemant Government) है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में ईडी की कार्रवाई पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- ट्विटर बाबा को सब पहले से पता होता है


भारतीय जनता पार्टी ने सत्तारूढ़ दलों द्वारा केंद्रीय जांच एजेंसी और बीजेपी के खिलाफ किए जा रहे प्रदर्शन को हास्यास्पद बताया है. पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि इससे जांच एजेंसी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, वो अपने विवेक से काम करेगी. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने सत्तारूढ़ दल झामुमो, कांग्रेस और राजद द्वारा बीजेपी पर लगाए जा रहे आरोप को निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसी इनके दवाब में नहीं आने वाली है, वो अपना काम करती रहेगी. उन्होंने खनन मामले में मुख्यमंत्री पर लगे आरोप को गंभीर बताते हुए कहा कि इसकी शिकायत भले ही बीजेपी की ओर से राज्यपाल से की गई थी. लेकिन इसकी सुनवाई चुनाव आयोग में हुई है, जिसमें दोनों पक्षों की ओर से बातों को रखने के बाद फैसला राज्यपाल को लेना है.

प्रदीप सिन्हा, प्रदेश प्रवक्ता, झारखंड बीजेपी

हर प्रखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ होगा प्रदर्शनः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा बीजेपी कार्यकर्ताओं को 7 नवंबर से होने वाले धरना प्रदर्शन में चिन्हित करने संबंधी बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता डरने वाले नहीं हैं. प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि बीजेपी के नेताओं ने शहादत देना सीखा है किसी से डरकर आंदोलन को बदलना नहीं. सात नवंबर से राज्यभर में भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता जोरदार आंदोलन करेंगे, हर प्रखंड में भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ बीजेपी का आंदोलन जारी रहेगा, इसके लिए प्रदेश और जिला स्तर से नेताओं को भेजा गया है. 7 से 13 नवंबर तक बीजेपी का प्रखंड स्तरीय प्रदर्शन में ब्लॉक मुख्यालय का घेराव के बाद जिला स्तर पर आंदोलन होगा, जिसमें भाजपा कार्यकर्ता उपायुक्त कार्यालय का घेराव करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.