रांची: सात दिवसीय झारखंड बटालियन एनसीसी कैंप का आयोजन मोराबादी स्थित रांची विश्वविद्यालय के दीक्षांत मंडप में किया गया है. इस कैंप में झारखंड के तमाम विश्वविद्यालयों के कैडेट शामिल हो रहे हैं. जहां उन्हें आर्मी के प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- कोरोना प्रोटोकॉल में मिली छूट के बाद एनसीसी कैंप में भी लौटी रौनक, शुरू हुई ट्रेनिंग
राज्य स्तरीय इस कैंप में रांची विश्वविद्यालय, डीएसपीएमयू, बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय, सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड, साईं नाथ यूनिवर्सिटी रांची, झारखंड बटालियन एनसीसी कैंप के अधिकारी और लगभग 400 कैडेट शामिल हो रहे हैं. इसके जरिए एनसीसी कैडेट्स को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के तहत देश सेवा में शामिल होने के लिए उन्हें अनुशासन और विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी जा रही है. इस कैंप में आर्मी के कई अधिकारी भी पहुंच रहे हैं. जो इन कैडेट्स को प्रशिक्षण दे रहे हैं.
इस कैम्प में रांची, धनबाद, बोकारो, सिल्ली, मांडर के अलावा राज्य के विभिन्न जिलों के प्रतिभागी शामिल हुए हैं. कर्नल बताते हैं कि एनसीसी के ट्रेनिंग के बाद विद्यार्थियों को देश सेवा का बेहतर मौका मिलता है. एनसीसी की ट्रेनिंग के बाद अगर इन बच्चों को थोड़ा प्रशिक्षित किया जाए तो देश में विकट परिस्थिति आने पर यह बच्चे मैदान-ए-जंग पर भी भीड़ सकते हैं. इसलिए विद्यार्थी जीवन में एनसीसी प्रशिक्षित होना भी जरूरी है. सभी विद्यार्थियों को चाहिए कि वह एनसीसी से जुड़े और देश सेवा के लिए आगे आये. एनसीसी अनुशासन सिखाता है. एनसीसी सामाजिक दायित्व को निभाने में मदद करता है.