रांची: झारखंड बार एसोसिएशन ने रांची सहित राज्यभर के बार आज से खोलने का निर्णय लिया है. उत्पाद विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे से वार्ता होने के बाद एसोसिएशन ने बार खोलने का निर्णय लिया है. विभाग के सचिव ने एसोसिएशन के सदस्यों को आश्वासन दिया है कि सरकार जल्द ही दो तिमाही यानि 6 महीने के लाइसेंस फीस माफ करेगी.
बार खोलने का लिया निर्णय
यह प्रक्रिया कैबिनेट से सहमति मिलने के बाद ही पूरी होगी, लेकिन विभागीय सचिव के आश्वासन के बाद बार ओनर ने बार खोलने का निर्णय लिया है. हालांकि, सभी बार ऑनर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क सुरक्षा और हैंड सेनेटाइजर का पालन करेंगे.
व्यवसायी आवागमन पूर्ण रूप से बंद
झारखंड बार एसोसिएशन का कहना है कि सरकार के दिशा-निर्देश पर उत्पाद विभाग ने लाइसेंस रिनुअल करने को लेकर आगामी पांच महीनों के लाइसेंस के लिए पूरा पैसा जमा करने का जो प्रारूप तैयार किया है. वह कहीं से भी न्यायसंगत नहीं है. अभी अगर हम लोग 9 लाख रुपये जमा करते हैं तो फिर 4 महीने बाद यानी मार्च 2021 में फिर से 9 लाख रुपये कहां से लाएंगे. बाजार अभी मंदा है और और व्यवसायी आवागमन भी पूर्ण रूप से बंद है.
इसे भी पढे़ं-रांची: रेलवे कर्मचारियों के रात्रि भत्ता में हो सकती है कटौती, कर्मचारियों में मची खलबली
झारखंड बार रेस्तरां एसोसिएशन विभाग और सरकार दोनों से आग्रह है कि हमारी परेशानियों को देखते हुए लाइसेंस फी में रियायत दी जाए. ताकि राज्य के व्यवसायी अपने व्यवसाय को खड़ा कर सके और इससे जुड़े हजारों लोगों को रोजगार भी सुनिश्चित हो सके.