ETV Bharat / state

Jharkhand Bandh: बंद समर्थकों से बूटी मोड़ चौक को पुलिस ने कराया जाममुक्त, आवागमन हुआ चालू - ranchi news

झारखंड बंद के तहत बंद समर्थकों ने रांची के बूटी मोड़ चौक को जाम कर दिया. इसके कारण ट्रैफिक की भारी समस्या खड़ी हो गई. इसे देखते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और समझा बुझाकर जाम को हटवाया.

Jharkhand Bandh
Jharkhand Bandh
author img

By

Published : Jun 11, 2023, 2:22 PM IST

रांची: 60-40 नियोजन नीति को लेकर दो दिनों तक झारखंड बंद को सफल बनाने के लिए समर्थक जगह जगह पर एकजुट होकर सड़क जाम करते दिखे. इसी कड़ी में बंद समर्थकों ने राजधानी के बूटी मोड़ चौक को जाम कर दिया. जिससे सड़क पर गाड़यों की लंबी लाइन लग गई. इसके बाद पुलिस भी एक्शन में आ गई और समझा बुझाकर जाम को हटाया गया, जिसके बाद फिर से आवागमन शुरू हो सका.

यह भी पढ़ें: 60-40 नियोजन नीतिः बंद समर्थकों ने रांची-पटना हाइवे किया ठप, कई किलोमीटर तक लगा जाम

दरअसल, राजधानी रांची के सभी मुख्य चौक चौराहों पर बंद समर्थक एकजुट होकर सड़क को जाम कर रहे थे और अपना विरोध जताते नजर आ रहे थे. हालांकि बंद समर्थकों के झारखंड बंद के ऐलान के बाद पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की तरफ से भी पूरी तैयारी की गई थी. जगह जगह पर जिला बल की तैनाती की गई है.

रविवार को भी बंद समर्थकों ने अपने बुलाए झारखंड बंद को सफल बनाने की कोशिश की, जिसके तहत उन्होंने राजधानी में प्रवेश करने वाले बूटी मोड़ चौक को जाम करने की कोशिश की. जिसके बाद तुरंत ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और सभी बंद समर्थकों को समझा-बुझाकर शांत कराया और सड़क पर प्रदर्शन करने की वजह से जो जाम की समस्या उत्पन हुई थी, उसे भी ट्रैफिक पुलिस के द्वारा धीरे धीरे क्लियर किया गया.

दो दिन का था झारखंड बंद: गौरतलब है कि 10 और 11 जून को 60-40 नियोजन नीति के खिलाफ बंद समर्थकों ने झारखंड बंद का आवाह्न किया था, जिसके बाद शनिवार और रविवार को जगह-जगह पर बंद समर्थकों ने राजधानी सहित सभी जिलों में चौक चौराहों पर प्रदर्शन किया. वहीं जिला पुलिस के जवानों ने सभी बंद समर्थकों को हिरासत में लेकर प्रदर्शन को समाप्त कराया.

रांची: 60-40 नियोजन नीति को लेकर दो दिनों तक झारखंड बंद को सफल बनाने के लिए समर्थक जगह जगह पर एकजुट होकर सड़क जाम करते दिखे. इसी कड़ी में बंद समर्थकों ने राजधानी के बूटी मोड़ चौक को जाम कर दिया. जिससे सड़क पर गाड़यों की लंबी लाइन लग गई. इसके बाद पुलिस भी एक्शन में आ गई और समझा बुझाकर जाम को हटाया गया, जिसके बाद फिर से आवागमन शुरू हो सका.

यह भी पढ़ें: 60-40 नियोजन नीतिः बंद समर्थकों ने रांची-पटना हाइवे किया ठप, कई किलोमीटर तक लगा जाम

दरअसल, राजधानी रांची के सभी मुख्य चौक चौराहों पर बंद समर्थक एकजुट होकर सड़क को जाम कर रहे थे और अपना विरोध जताते नजर आ रहे थे. हालांकि बंद समर्थकों के झारखंड बंद के ऐलान के बाद पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की तरफ से भी पूरी तैयारी की गई थी. जगह जगह पर जिला बल की तैनाती की गई है.

रविवार को भी बंद समर्थकों ने अपने बुलाए झारखंड बंद को सफल बनाने की कोशिश की, जिसके तहत उन्होंने राजधानी में प्रवेश करने वाले बूटी मोड़ चौक को जाम करने की कोशिश की. जिसके बाद तुरंत ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और सभी बंद समर्थकों को समझा-बुझाकर शांत कराया और सड़क पर प्रदर्शन करने की वजह से जो जाम की समस्या उत्पन हुई थी, उसे भी ट्रैफिक पुलिस के द्वारा धीरे धीरे क्लियर किया गया.

दो दिन का था झारखंड बंद: गौरतलब है कि 10 और 11 जून को 60-40 नियोजन नीति के खिलाफ बंद समर्थकों ने झारखंड बंद का आवाह्न किया था, जिसके बाद शनिवार और रविवार को जगह-जगह पर बंद समर्थकों ने राजधानी सहित सभी जिलों में चौक चौराहों पर प्रदर्शन किया. वहीं जिला पुलिस के जवानों ने सभी बंद समर्थकों को हिरासत में लेकर प्रदर्शन को समाप्त कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.