गिरिडीह: झारखंड में नई नियोजन के खिलाफ छात्र आंदोलन कर रहे हैं. बुधवार को छात्र संगठनों द्वारा झारखंड बंद का आह्वान किया गया है. इस बंद के आह्वान के तहत गिरिडीह में भी छात्र सड़क पर उतरे हैं. छात्रों ने 60-40 नाय चलतो के नारे के साथ शहरी इलाके में प्रदर्शन किया. यहां आंदोलन की शुरुआत झंडा मैदान से की गई. झंडा मैदान के पास छात्रों ने सड़क को जाम कर दिया. कुछ देर तक जाम करने के बाद हाथ में तख्ती लेकर छात्र नारेबाजी करते हुए शहर का भ्रमण किया. इसी तरह ग्रामीण इलाके में भी सड़क सड़क पर उतरे.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Band: गरीब सब्जीवालों पर बंद समर्थकों ने दिखाई ताकत, धमकी देकर बंद करवाने पहुंचे बाजार, पुलिस ने खदेड़ा
शहर में आंशिक असर: झारखंड बंद का गिरिडीह में आंशिक असर देखने को मिला है. शहरी इलाके में दुकानें खुली रही तो लोगों की चहलकदमी पहले की तरह ही होती रही. कचहरी में भी भीड़ देखी गयी. ई रिक्शा, ऑटो अन्य दिनों की भांति चल रहा था.
लंबी दूरी की वाहनों का थमा पहिया: बंद का सबसे अधिक असर लंबी दूरी के वाहनों पर पड़ा. गिरिडीह से रांची, गिरिडीह से चतरा, गया, दुमका समेत विभिन्न शहरों की तरफ जाने वाली बसों का पहिया थम गया. हालांकि जिले के विभिन्न प्रखंडों और धनबाद की तरफ जाने वाली वाहनों का परिचालन पूर्व की भांति होता रहा.
चुस्त दिखी पुलिस: बंद को देखते हुए पुलिस भी चुस्त दिखी. शहरी इलाके में डीएसपी संजय राणा और नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी पुलिस बल के साथ तैनात दिखे. यहां छात्रों के साथ पुलिस अधिकारी पैदल ही शहर घूमते रहे. शहर से सटे इलाके में एसडीपीओ अनिल सिंह और मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम, डुमरी में एसडीपीओ मनोज कुमार, थाना प्रभारी पवन सिंह, साधन कुमार समेत कई अधिकारी डटे रहे.