रांची: 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए कोविड टीकाकरण की शुरुआत हो रही है. यह टीकाकरण अभियान सफल हो इसे लेकर कई संस्थाएं भी अब आगे आ रहीं हैं. इसी कड़ी में झारखंड एथलेटिक एसोसिएशन ने अपने एथलीटों के टीकाकरण के लिए एक बेहतर पहल की है.
ये भी पढ़ें-रांचीः विश्व स्वास्थ्य दिवस पर कोवैक्सीन का दूसरा डोज लेने को लेकर भटकते रहे लोग
झारखंड एथलेटिक एसोसिएशन ने अपने एथलीटों के टीकाकरण के लिए यह निर्णय लिया है. जिन एथलीट की उम्र 18 वर्ष से ऊपर है और जिन्होंने अपने जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य और क्षेत्रस्तर पर पदक जीता हो, उन सभी एथलीटों का प्राइवेट टीकाकरण का खर्च एसोसिएशन उठाएगी. उन सभी एथलीटों का निःशुल्क टीकाकरण कराया जाएगा. ऐसे खिलाड़ियों को चिन्हित करने का काम शुरू किया जा रहा है. तमाम जिला एसोसिएशन से इसकी मांग की जा रही है.
सरकारी स्तर पर टीकाकरण
एथलेटिक एसोसिएशन की इस पहल की विभिन्न खेल संघों ने प्रशंसा की है क्योंकि आने वाले समय में टीकाकरण कई चरण में होगा जिसमें प्राइवेट तरीके से भी लोग टीकाकरण कर सकते हैं. वहीं जिस तरीके से सरकारी स्तर पर टीकाकरण हो रहा है, वह भी निरंतर संचालित होगा. खिलाड़ियों को कोई परेशानी न हो इसे देखते हुए चिन्हित कर इन खिलाड़ियों को झारखंड एथलीट एसोसिएशन टीका लगवाएगी.