रांचीः झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने कहा कि नैतिक शिक्षा विद्यार्थियों के लिए ज्यादा जरूरी है. इसको लेकर हम सबको आगे बढ़ना होगा. विधानसभा अध्यक्ष बुधवार को रांची के अपर बाजार स्थित मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय ने वार्षिकोत्सव समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय सरकारी जरूर है लेकिन, यहां के विद्यार्थियों ने हमेशा ही बेहतर किया है. राज्य के बेहतर विद्यालयों को चिन्हित कर व्यवस्थित की जा रही है, ताकि विद्यालयों में बेहतर पढ़ाई हो सकें.
यह भी पढ़ेंःकांके डैम को अतिक्रमण मुक्त बनाने का अभियान शुरू, 53 घरों पर चला प्रशासन का बुलडोजर
समारोह के दौरान विद्यालय के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को पुरस्कृत किया गया. वहीं, वर्ष 2020 के वार्षिक माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया. इसके साथ ही विद्यार्थियों की ओर से कला और विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन हुआ. कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों की ओर से रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया. समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में रांची के विधायक सीपी सिंह, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक अरवींद्र विजय बिलुंग, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नौशाद आलम शामिल हुए.