ETV Bharat / state

28 जुलाई से झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र, स्पीकर ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, बीजेपी ने बनाई दूरी - etv news

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो ने विभिन्न दलों के नेताओं के साथ बैठक की. इस दौरान बीजेपी बैठक में शामिल नहीं हुई.

Jharkhand Assembly Speaker meeting
Jharkhand Assembly Speaker meeting
author img

By

Published : Jul 26, 2023, 7:31 PM IST

Updated : Jul 26, 2023, 8:11 PM IST

देखें पूरी खबर

रांची: झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से शुरू हो रहा है. सदन की कार्यवाही विधिपूर्वक संचालित करने के उद्देश्य से बुधवार को झारखंड विधानसभा में बैठकों का दौर रहा. स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने विभिन्न दलों के नेताओं के साथ बैठक करते हुए सदन की कार्यवाही पर चर्चा की. इस दौरान सदन के नेता और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, विधायक सरयू राय, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, एनसीपी विधायक कमलेश सिंह, आजसू के लंबोदर महतो उपस्थित थे. इस बैठक से एक बार फिर प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने दूरी बनाए रखा.

यह भी पढ़ें: Ranchi News: बीजेपी ने 27 जुलाई को बुलाई विधायक दल की बैठक, नये नेता के नाम पर लग सकती है मुहर

स्पीकर कक्ष में हुई इस बैठक में जहां सदन में आने वाले सवालों के सही जवाब विभाग के द्वारा नहीं दिए जाने पर आपत्ति जताई गई. वहीं सदन के समय का सदुपयोग करने का आग्रह स्पीकर रबींद्र नाथ महतो के द्वारा किया गया. 28 जुलाई से 4 अगस्त तक चलने वाले झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में कई विधायी कार्य होंगे. सदन में जहां सरकार की ओर से कई विधेयक लाने की तैयारी की जा रही है. वहीं दूसरी ओर पहले दिन की औपचारिकता पूरी होने के बाद सोमवार यानी 31 जुलाई से 4 अगस्त तक चलने वाले मानसून सत्र के दौरान प्रश्नकाल से लेकर सरकार द्वारा अनुपूरक बजट विनियोग विधेयक लाए जाने की तैयारी की गई है.

पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक: मानसून सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने राज्य के आला अधिकारियों के साथ विधानसभा स्थित अपने कक्ष में बैठक की. इस बैठक में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, गृह विभाग के प्रभारी सचिव अविनाश कुमार, डीजीपी अजय कुमार सिंह सहित राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के आला अधिकारी मौजूद थे. बैठक में सदन की कार्यवाही के दौरान विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति के साथ-साथ विभाग के द्वारा दिए जाने वाले प्रश्नों के जवाब सही और सटीक रूप में हो और विधि व्यवस्था को लेकर स्पीकर ने निर्देश दिए.

बैठक से नदारद रही बीजेपी: विधानसभा सत्र से पहले आमतौर पर होने वाली सर्वदलीय विधायक दल के नेताओं की बैठक से भारतीय जनता पार्टी पंचम विधानसभा के दौरान अब तक अनुपस्थित रही है. भारतीय जनता पार्टी की नाराजगी नेता प्रतिपक्ष को लेकर बरकरार है. एक बार फिर मानसून सत्र के दौरान विधानसभा के द्वारा आयोजित इस बैठक से बीजेपी अनुपस्थित रही. मानसून सत्र का कार्यकाल भले ही अत्यंत संक्षिप्त है. मगर विपक्ष की तैयारी को देखते हुए सदन की कार्यवाही हंगामेदार होने के आसार हैं. भारतीय जनता पार्टी ने 27 जुलाई यानी गुरुवार को शाम 7 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है, जिसमें मानसून सत्र को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. वहीं सत्ताधारी दलों की बैठक भी मुख्यमंत्री आवास पर शाम के वक्त होगी. हालांकि, इससे पहले कांग्रेस ने अपने विधायक दल की बैठक दिन के 12 बजे बुलायी है.

देखें पूरी खबर

रांची: झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से शुरू हो रहा है. सदन की कार्यवाही विधिपूर्वक संचालित करने के उद्देश्य से बुधवार को झारखंड विधानसभा में बैठकों का दौर रहा. स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने विभिन्न दलों के नेताओं के साथ बैठक करते हुए सदन की कार्यवाही पर चर्चा की. इस दौरान सदन के नेता और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, विधायक सरयू राय, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, एनसीपी विधायक कमलेश सिंह, आजसू के लंबोदर महतो उपस्थित थे. इस बैठक से एक बार फिर प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने दूरी बनाए रखा.

यह भी पढ़ें: Ranchi News: बीजेपी ने 27 जुलाई को बुलाई विधायक दल की बैठक, नये नेता के नाम पर लग सकती है मुहर

स्पीकर कक्ष में हुई इस बैठक में जहां सदन में आने वाले सवालों के सही जवाब विभाग के द्वारा नहीं दिए जाने पर आपत्ति जताई गई. वहीं सदन के समय का सदुपयोग करने का आग्रह स्पीकर रबींद्र नाथ महतो के द्वारा किया गया. 28 जुलाई से 4 अगस्त तक चलने वाले झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में कई विधायी कार्य होंगे. सदन में जहां सरकार की ओर से कई विधेयक लाने की तैयारी की जा रही है. वहीं दूसरी ओर पहले दिन की औपचारिकता पूरी होने के बाद सोमवार यानी 31 जुलाई से 4 अगस्त तक चलने वाले मानसून सत्र के दौरान प्रश्नकाल से लेकर सरकार द्वारा अनुपूरक बजट विनियोग विधेयक लाए जाने की तैयारी की गई है.

पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक: मानसून सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने राज्य के आला अधिकारियों के साथ विधानसभा स्थित अपने कक्ष में बैठक की. इस बैठक में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, गृह विभाग के प्रभारी सचिव अविनाश कुमार, डीजीपी अजय कुमार सिंह सहित राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के आला अधिकारी मौजूद थे. बैठक में सदन की कार्यवाही के दौरान विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति के साथ-साथ विभाग के द्वारा दिए जाने वाले प्रश्नों के जवाब सही और सटीक रूप में हो और विधि व्यवस्था को लेकर स्पीकर ने निर्देश दिए.

बैठक से नदारद रही बीजेपी: विधानसभा सत्र से पहले आमतौर पर होने वाली सर्वदलीय विधायक दल के नेताओं की बैठक से भारतीय जनता पार्टी पंचम विधानसभा के दौरान अब तक अनुपस्थित रही है. भारतीय जनता पार्टी की नाराजगी नेता प्रतिपक्ष को लेकर बरकरार है. एक बार फिर मानसून सत्र के दौरान विधानसभा के द्वारा आयोजित इस बैठक से बीजेपी अनुपस्थित रही. मानसून सत्र का कार्यकाल भले ही अत्यंत संक्षिप्त है. मगर विपक्ष की तैयारी को देखते हुए सदन की कार्यवाही हंगामेदार होने के आसार हैं. भारतीय जनता पार्टी ने 27 जुलाई यानी गुरुवार को शाम 7 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है, जिसमें मानसून सत्र को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. वहीं सत्ताधारी दलों की बैठक भी मुख्यमंत्री आवास पर शाम के वक्त होगी. हालांकि, इससे पहले कांग्रेस ने अपने विधायक दल की बैठक दिन के 12 बजे बुलायी है.

Last Updated : Jul 26, 2023, 8:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.