ETV Bharat / state

बजट सत्र को लेकर झारखंड विधानसभा में उच्चस्तरीय हुई बैठक, जानिए कैसा रहेगा सत्र

25 फरवरी से 25 मार्च तक चलने वाले झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में 3 मार्च को बजट पेश किया जाएगा. सत्र शुरू होने से पहले मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने उच्चस्तरीय बैठक की और तैयारियों का जायजा लिया. इसके साथ ही अधिकारियों को समय पर पूछे गए सवालों के जवाब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

Jharkhand assembly
बजट सत्र को लेकर झारखंड विधानसभा में उच्च स्तरीय हुई बैठक
author img

By

Published : Feb 22, 2022, 10:24 PM IST

रांचीः झारखंड विधानसभा के बजट सत्र को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. 25 फरवरी से 25 मार्च तक चलने वाले सत्र में 3 मार्च को बजट पेश किया जाएगा. वहीं, सदन में अनुपूरक बजट भी लाया जाएगा. मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई. बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए स्पीकर ने कहा कि सदन में आने वाले सवालों का सही और सटीक जवाब उपलब्ध करना सुनिश्चित करें, ताकि विधायक संतुष्ट हो सकें.

यह भी पढ़ेंःझारखंड विधानसभा को पेपरलेस बनाने की कवायद, क्या बजट सत्र हो पायेगा Paperless

स्पीकर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार की ओर से सदन में पेश होने वाला विधेयक को समय पर विधानसभा सचिवालय को उपलब्ध कराएंगे. स्पीकर ने लंबित आश्वासन की संख्या पर नाराजगी जताते हुए मुख्य सचिव को विभागवार सूची सौंपते हुए कार्रवाई करने को निर्देश दिया है.

जानकारी देते स्पीकर रबींद्रनाथ महतो


बजट सत्र शुरू होने से ठीक एक दिन पहले 24 फरवरी को विधानसभा में विधायक दल की बैठक होगी. इसके अलावे सत्ता पक्ष और विपक्ष भी बैठक कर बजट सत्र को लेकर रणनीति बनाएंगे. सरकार को सदन में घेरने के लिए विपक्ष की तैयारी शुरू हो गई है. प्रमुख विपक्षी दल भाजपा की ओर से एजेंडा तैयार किये जा रहे हैं. वहीं, आजसू ने 7 मार्च को विधानसभा घेराव का फैसला किया है. बरही मॉब लिंचिंग, कानून व्यवस्था की लचर स्थिति, भाषा विवाद और रोजगार जैसे मुद्दे पर सदन में विपक्ष सरकार से जवाब चाहेगा.

25 फरवरी को राज्यपाल रमेश बैस के अभिभाषण से बजट सत्र की शुरुआत होगी. 26 और 27 फरवरी को शनिवार और रविवार होने के कारण सदन की कार्यवाही नहीं होगी. 28 फरवरी को सदन में वित्तीय वर्ष 2021-22 का तृतीय अनुपूरक सरकार की ओर से लाई जायेगी. इसके साथ ही राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में चर्चा होगी. सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी.

यह भी पढ़ेंःJharkhand Budget Session 2022: सत्र को लेकर तैयारी शुरू, 03 मार्च को सदन में पेश होगा बजट

एक मार्च को सदन की कार्यवाही नहीं होगी. 2 मार्च को प्रश्नकाल के अलावे तृतीय अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. 3 मार्च को सदन में 11 बजे बजट पेश होगा. वहीं, 4 मार्च को सदन में बजट पर वाद विवाद और प्रश्नकाल होगा. 5 और 6 मार्च को शनिवार रविवार होने के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित रहेगा. 7 मार्च को मुख्यमंत्री प्रश्नकाल के अलावे सदन में बजट पर चर्चा होगी. 8, 9, 10 और 11 मार्च को प्रश्नकाल और वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट पर सदन में चर्चा होगी. 14 मार्च को प्रश्नकाल से सदन की कार्यवाही शुरू होगी. मुख्यमंत्री प्रश्नकाल और बजट पर सदन में चर्चा होगी. 15 मार्च को प्रश्नकाल और बजट पर सदन में चर्चा होगी. 16 से 20 मार्च तक सदन की कार्यवाही स्थगित रहेगा. 21 मार्च को प्रश्नकाल, मुख्यमंत्री प्रश्नकाल और बजट पर चर्चा सदन में होगी. 22 मार्च को प्रश्नकाल और बजट पर सदन में वाद विवाद होगा. 23 मार्च को बजट पर चर्चा के अलावे सदन में विनियोग विधेयक पेश किया जायेगा. 24 और 25 मार्च को सदन में सरकार की ओर से विधेयक पेश किया जायेगा.

रांचीः झारखंड विधानसभा के बजट सत्र को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. 25 फरवरी से 25 मार्च तक चलने वाले सत्र में 3 मार्च को बजट पेश किया जाएगा. वहीं, सदन में अनुपूरक बजट भी लाया जाएगा. मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई. बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए स्पीकर ने कहा कि सदन में आने वाले सवालों का सही और सटीक जवाब उपलब्ध करना सुनिश्चित करें, ताकि विधायक संतुष्ट हो सकें.

यह भी पढ़ेंःझारखंड विधानसभा को पेपरलेस बनाने की कवायद, क्या बजट सत्र हो पायेगा Paperless

स्पीकर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार की ओर से सदन में पेश होने वाला विधेयक को समय पर विधानसभा सचिवालय को उपलब्ध कराएंगे. स्पीकर ने लंबित आश्वासन की संख्या पर नाराजगी जताते हुए मुख्य सचिव को विभागवार सूची सौंपते हुए कार्रवाई करने को निर्देश दिया है.

जानकारी देते स्पीकर रबींद्रनाथ महतो


बजट सत्र शुरू होने से ठीक एक दिन पहले 24 फरवरी को विधानसभा में विधायक दल की बैठक होगी. इसके अलावे सत्ता पक्ष और विपक्ष भी बैठक कर बजट सत्र को लेकर रणनीति बनाएंगे. सरकार को सदन में घेरने के लिए विपक्ष की तैयारी शुरू हो गई है. प्रमुख विपक्षी दल भाजपा की ओर से एजेंडा तैयार किये जा रहे हैं. वहीं, आजसू ने 7 मार्च को विधानसभा घेराव का फैसला किया है. बरही मॉब लिंचिंग, कानून व्यवस्था की लचर स्थिति, भाषा विवाद और रोजगार जैसे मुद्दे पर सदन में विपक्ष सरकार से जवाब चाहेगा.

25 फरवरी को राज्यपाल रमेश बैस के अभिभाषण से बजट सत्र की शुरुआत होगी. 26 और 27 फरवरी को शनिवार और रविवार होने के कारण सदन की कार्यवाही नहीं होगी. 28 फरवरी को सदन में वित्तीय वर्ष 2021-22 का तृतीय अनुपूरक सरकार की ओर से लाई जायेगी. इसके साथ ही राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में चर्चा होगी. सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी.

यह भी पढ़ेंःJharkhand Budget Session 2022: सत्र को लेकर तैयारी शुरू, 03 मार्च को सदन में पेश होगा बजट

एक मार्च को सदन की कार्यवाही नहीं होगी. 2 मार्च को प्रश्नकाल के अलावे तृतीय अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. 3 मार्च को सदन में 11 बजे बजट पेश होगा. वहीं, 4 मार्च को सदन में बजट पर वाद विवाद और प्रश्नकाल होगा. 5 और 6 मार्च को शनिवार रविवार होने के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित रहेगा. 7 मार्च को मुख्यमंत्री प्रश्नकाल के अलावे सदन में बजट पर चर्चा होगी. 8, 9, 10 और 11 मार्च को प्रश्नकाल और वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट पर सदन में चर्चा होगी. 14 मार्च को प्रश्नकाल से सदन की कार्यवाही शुरू होगी. मुख्यमंत्री प्रश्नकाल और बजट पर सदन में चर्चा होगी. 15 मार्च को प्रश्नकाल और बजट पर सदन में चर्चा होगी. 16 से 20 मार्च तक सदन की कार्यवाही स्थगित रहेगा. 21 मार्च को प्रश्नकाल, मुख्यमंत्री प्रश्नकाल और बजट पर चर्चा सदन में होगी. 22 मार्च को प्रश्नकाल और बजट पर सदन में वाद विवाद होगा. 23 मार्च को बजट पर चर्चा के अलावे सदन में विनियोग विधेयक पेश किया जायेगा. 24 और 25 मार्च को सदन में सरकार की ओर से विधेयक पेश किया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.