ETV Bharat / state

ऐसा क्या हुआ कि स्पीकर को बुलानी पड़ी कार्य मंत्रणा की बैठक, पढ़ें रिपोर्ट - चाईबासा

भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही शुरू होते ही झामुमो के वरिष्ठ विधायक स्टीफन मरांडी ने विशेष सूचना के तहत कहा कि पिछले 4 दिनों से व्यवस्थित तरीके से सदन की कार्यवाही नहीं चल पा रही है. इसलिए कार्य मंत्रणा की बैठक बुलाकर इसका समाधान निकाला जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सदन को चलाने में बहुत पैसे खर्च होते हैं.

jharkhand-assembly-speaker-had-to-call-meeting-of-business-advisory-committee
झारखंड विधानसभा
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 3:30 PM IST

Updated : Mar 4, 2021, 3:58 PM IST

रांचीः भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही शुरू होते ही झामुमो के वरिष्ठ विधायक स्टीफन मरांडी ने विशेष सूचना के तहत कहा कि पिछले 4 दिनों से व्यवस्थित तरीके से सदन की कार्यवाही नहीं चल पा रही है. इसलिए कार्य मंत्रणा की बैठक बुलाकर इसका समाधान निकाला जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सदन को चलाने में बहुत पैसे खर्च होते हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-IED ब्लास्टः कोल्हान डीआईजी पहुंचे चक्रधरपुर, घटना की ली जानकारी

इसके ठीक बाद विशेष सूचना के तहत भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने चाईबासा में हुए आईडी ब्लास्ट का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि 3 जवान शहीद हुए हैं. उसमें से एक जवान पलामू के रहने वाले थे. भानु प्रताप शाही ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में कई जिलों में आईईडी ब्लास्ट के कारण जवानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. उन्होंने लोहरदगा जिले में पिछले दिनों हुई घटनाओं का भी जिक्र किया. भानु प्रताप शाही ने कहा कि जब से हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनी है, तब से झारखंड में नक्सली घटनाएं बढ़ी हैं. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती रघुवर सरकार के समय नक्सली घटनाएं करीब-करीब खत्म हो चुकी थी. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बढ़ रहे नक्सली घटनाओं के पीछे सरकार का शह है. इस पर सत्तापक्ष के विधायकों ने आपत्ति जताई, फिर शुरू हो-हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने फौरन अपने कक्ष में कार्य मंत्रणा की बैठक बुला ली.

स्पीकर ने दिया था आश्वासन

आपको बता दें कि पहली पाली में भाजपा के विधायक सीपी सिंह ने भी सदन के गतिरोध को दूर करने के लिए स्पीकर का ध्यान आकृष्ट कराया था. तब स्पीकर ने आश्वासन दिया था कि भोजनावकाश के बाद गतिरोध को दूर करने के लिए कार्य मंत्रणा की बैठक की जाएगी.

रांचीः भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही शुरू होते ही झामुमो के वरिष्ठ विधायक स्टीफन मरांडी ने विशेष सूचना के तहत कहा कि पिछले 4 दिनों से व्यवस्थित तरीके से सदन की कार्यवाही नहीं चल पा रही है. इसलिए कार्य मंत्रणा की बैठक बुलाकर इसका समाधान निकाला जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सदन को चलाने में बहुत पैसे खर्च होते हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-IED ब्लास्टः कोल्हान डीआईजी पहुंचे चक्रधरपुर, घटना की ली जानकारी

इसके ठीक बाद विशेष सूचना के तहत भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने चाईबासा में हुए आईडी ब्लास्ट का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि 3 जवान शहीद हुए हैं. उसमें से एक जवान पलामू के रहने वाले थे. भानु प्रताप शाही ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में कई जिलों में आईईडी ब्लास्ट के कारण जवानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. उन्होंने लोहरदगा जिले में पिछले दिनों हुई घटनाओं का भी जिक्र किया. भानु प्रताप शाही ने कहा कि जब से हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनी है, तब से झारखंड में नक्सली घटनाएं बढ़ी हैं. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती रघुवर सरकार के समय नक्सली घटनाएं करीब-करीब खत्म हो चुकी थी. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बढ़ रहे नक्सली घटनाओं के पीछे सरकार का शह है. इस पर सत्तापक्ष के विधायकों ने आपत्ति जताई, फिर शुरू हो-हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने फौरन अपने कक्ष में कार्य मंत्रणा की बैठक बुला ली.

स्पीकर ने दिया था आश्वासन

आपको बता दें कि पहली पाली में भाजपा के विधायक सीपी सिंह ने भी सदन के गतिरोध को दूर करने के लिए स्पीकर का ध्यान आकृष्ट कराया था. तब स्पीकर ने आश्वासन दिया था कि भोजनावकाश के बाद गतिरोध को दूर करने के लिए कार्य मंत्रणा की बैठक की जाएगी.

Last Updated : Mar 4, 2021, 3:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.