झारखंड विधानसभा चुनाव से जुड़ी 7 नवंबर की 10 बड़ी राजनीतिक खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रूबरू फटाफट अंदाज में.
27 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है कांग्रेस: रामेश्वर उरांव
स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम पहुंचे रांची. कहा 24 से 72 घंटे के अंदर कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की सूची को लेकर सारी बातें रखेगी लोगों के बीच. 27 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है कांग्रेस.
जेएमएम अपना रहा है मायावती मॉडल: बीजेपी
बीजेपी ने जेएमएम पर झारखंड में मायावती मॉडल अपनाने का लगाया आरोप. प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा जेएमएम विधानसभा चुनाव में आवेदकों से कहा है 51 हजार रुपया दें आवेदन शुल्क.
उम्मीदवार कर सकते हैं अधिकतम 28 लाख खर्च
हजारीबाग में चुनाव को पारदर्शी बनाने कि लिए चुनाव आयुक्त ने लिए कई अमह फैसले. चुनाव में प्रत्येक उम्मीदवार कर सकते हैं अधिकतम 28 लाख रुपया खर्च. इससे ज्यादा खर्च करने पर होगी कार्रवाई.
आजसू दमखम से लड़ती है चुनाव: चंद्र प्रकाश चौधरी
विधानसभा चुनाव को लेकर आजसू पार्टी कर रही ताबड़तोड़ कार्यक्रम. आजसू के गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा आजसू दमखम के साथ लड़ती है चुनाव. अपने उम्मीदवारों को जीताने का किया जनता से अपील.
शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर जिला प्रशासन तैयार
पाकुड़ में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन ने कसी कमर. जिले के वैसे 10 दूसरे राज्य से सटे सीमाओं पर किया चेक पोस्ट तैयार. दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी जिले में प्रवेश करने वाले वाहनों की कर रहे सघन जांच.
बीजेपी-आजसू गठबंधन में रस्साकशी
बीजेपी-आजसू गठबंधन को लेकर असमंजस. विधानसभा चुनाव के लिए आजसू ने बीजेपी से की 15 से अधिक सीटों की मांग. सीटों को लेकर दिल्ली में चल रही बीजेपी की अहम बैठक.
बुजुर्ग और दिव्यांग कर सकते हैं घर बैठे मतदान
झारखंड विधानसभा चुनाव में बुजुर्ग नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग ने बनाए विशेष प्रावधान. डाक पत्र के माध्यम से कर सकते हैं मतदान. निर्वाचन पदाधिकारी के पास देना होगा फॉर्म 12-D में आवेदन.
मतदाता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन
रांची में चुनाव आयोग ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए किया कार्यशाला का आयोजन. आयोग के दिया "कोई मतदाता छूटे नहीं” का नारा. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय चौबे ने की शिक्षकों सहयोग करने की अपील.
सघन वाहन जांच अभियान
सरायकेला-खरसावां में विधानसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन सख्त. फ्लाइंग स्कॉट टीम चप्पे-चप्पे पर रख रही पैनी नजर. सभी प्रमुख सड़कों और चौराहों पर चलाया जा रहा वाहन चेकिंग अभियान.
कुंदन पाहन ने जताई चुनाव लड़ने की इच्छा
कुख्यात नक्सली कुंदन पाहन ने जताया झारखंड में विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा. अदालत में आवेदन देकर मांगी चुनाव लड़ने की अनुमति. हजारीबाग के ओपन जेल में बंद है कुंदन पाहन.