झारखंड विधानसभा चुनाव से जुड़ी 5 नवंबर की 10 बड़ी खबरें देखें फटाफट अंदाज में.
जेएमएम और कांग्रेस में सीटों के लेकर खींचतान
जेएमएम और कांग्रेस में सीटों को लेकर खींचतान जारी. घाटशिला, सिसई, विश्रामपुर, जगन्नाथपुर, पाकुड़, महगामा विधानसभा सीटों को लेकर गतिरोध.
बुधवार को जेवीएम की जारी होगी पहली लिस्ट!
पहले और दूसरे फेज के उम्मीदवारों के चयन के लिए जेवीएम की बैठक. बुधवार को बाबूलाल मरांडी कर सकते हैं उम्मीदवारों के नामों की घोषणा. तीसरे, चौथे और पांचवें चरण के लिए 6 नवंबर को होगा उम्मीदवारों के नामों पर मंथन.
उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार करने में जुटी बीजेपी
संभावित उम्मीदवारों को लेकर बीजेपी कर रही रायशुमारी. पलामू प्रमंडल, दक्षिणी छोटानागपुर और उत्तरी छोटानागपुर के विधानसभा सीटों को लेकर हो रहा मंथन. नंदकिशोर यादव समेत कई दिग्गज बैठक में हुए शामिल.
मधु कोड़ा को टिकट दिलाने में लगी गीता कोड़ा
कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा अपने पति मधु कोड़ा को चाईबासा के जगन्नाथपुर सीट से उम्मीदवार बनाने के लिए लगा रही जोर. प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति ने उम्मीदवारी के लिए नाम भी किए हैं शामिल. आलाकमान ने अबतक नहीं लगाई मुहर.
प्रत्याशियों के नाम पर लालू लगाएंगे अंतिम मुहर- आरजेडी
रांची आरजेडी कार्यालय में टिकट को लेकर दावेदारी पेश करने में जुटे नेता. आरजेडी के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि प्रत्याशियों की सूची पर अंतिम मुहर लगाएंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव. 14 सीटों पर पार्टी लड़ेगी चुनाव.
झारखंड में बन सकता है तीसरा मोर्चा
विधानसभा में तीसरे मोर्चे के गठन की सुगबुगाहट हुई तेज. जेवीएम, आप और तृणमूल कांग्रेस एक साथ मिलकर लड़ सकते हैं चुनाव. तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश सचिव दयानंद प्रसाद सिंह ने दी जानकारी.
एनसीपी के सभी प्रत्याशियों की लिस्ट भेजी गई दिल्ली: कमलेश कुमार सिंह
झारखंड विधानसभा चुनाव में एनसीपी पलामू के सभी विधानसभा सीटों के अलावा 25 सीटों पर उतारेगी प्रत्याशी. प्रत्याशियों की लिस्ट भेजी गई दिल्ली. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने दी जानकारी.
6 नवंबर से शुरु होगा नामांकन
पलामू में बुधवार से होगा हुसैनाबाद विधानसभा सीट के लिए अभ्यर्थी भरेंगे नामांकन. चौक-चौराहे, निजी भवनों के अलावा सभी जगहों से हटाया गया राजनीतिक दलों का झंडा. 6 नवंबर से 13 नवंबर तक होगा नामांकन.
सुरक्षा व्यवस्थाओं में जुटी प्रशासन
विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने कसी कमर. देवघर के डीसी और एसपी ने अधिकारियों के साथ की बैठक. चुनाव में सुरक्षा से संबंधित तैयारियों का लिया जायजा.
चुनाव की तारीखों का ऐलान के बाद जिला प्रशासन रेस
चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद गुमला जिला प्रशासन हुआ रेस. सफल और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए हुई बैठक. जिला उपायुक्त ने मतदानकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों के ठहरने के लिए पुख्ता इंतजाम करने के दिए आदेश.