झारखंड की 10 बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रुबरु.. फटाफट अंदाज में.
JMM और कांग्रेस पिछड़ेपन के प्रतीक: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने दुमका में की जनसभा. शहीदों की धरती को किया नमन. कहा आदिवासियों का बीजेपी को मिल रहा अपार समर्थन. पीएम ने JMM और कांग्रेस को बताया पिछड़ेपन का प्रतीक.
पीएम मोदी भटकाना चाह रहे मुद्दों से लोगों का ध्यान: रामेश्वर उरांव
प्रधानमंत्री के लगातार झारखंड दौरे को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर बोला हमला. रामेश्वर उरांव ने कहा पीएम मोदी के दौरे से झारखंड की जनता को नहीं पड़ेगा असर, पीएम जानबूझकर मुख्य मुद्दों से भटकाना चाह रहे लोगों का ध्यान.
महगामा में बीजेपी की सभा
गोड्डा में पांचवें चरण में होगा मतदान. सभी दलों ने झोंकी ताकत. महगामा से बीजेपी प्रत्याशी अशोक भगत के समर्थन में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अर्जुन मुंडा ने जनसभा को किया संबोधित. गिनाई सरकार की उपलब्धियां.
गठबंधन को देखकर विरोधी हुआ पस्त: हेमंत सोरेन
जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने जामताड़ा में गठबंधन के प्रत्याशी कांग्रेस के इरफान अंसारी के पक्ष में किया चुनाव प्रचार. सरकार पर साधा निशाना. कहा गठबंधन को देख विरोधी दल की हालत हुई पस्त.
रघुवर सरकार ने 5 साल में उड़ाये केवल हाथी: हेमंत सोरेन
साहिबगंज में हेमंत सोरेन ने जेएमएम प्रत्याशी के पक्ष में किया चुनावी जनसभा. बीजेपी सरकार पर बोला हमला. कहा मख्यमंत्री ने 5 साल केवल हाथी उड़ाया जो उड़ा तो नहीं, लेकिन हाथी मोटा हुआ जरुर.
देवघर में 16 दिसंबर को मतदान
देवघर को दो विधानसभा सीटों पर चौथे चरण में होगा चुनाव. जिला प्रशासन ने कसी कमर. डीसी नैंसी सहाय और एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने पुलिस पदाधिकारियों और माइक्रो ऑब्जर्वर को किया ब्रीफ.
मतदान में मौसम डाल सकता है खलल
कोयलांचल की सभी 6 विधानसभा सीटों पर 16 दिसंबर को मतदान. लगातार हो रही है बारिश. बदले मौसम के मिजाज से चुनााव प्रतिशत में हो सकती है कमी.
बीजेपी और जेएमएम कार्यकर्ताओं में झड़प
दुमका के जामा विधानसभा क्षेत्र में झामुमो और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प. झामुमो कार्यकर्ता राहुल रंजन हुए घायल. विधायक सीता सोरेन ने भाजपा पर लगाया मनमानी करने का आरोप.
हेमंत सोरेन दोनों सीटों से हारेंगे चुनाव: प्रतुल शाहदेव
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने चौथे चरण के चुनाव में15 सीटों पर क्लीनस्वीप करने का किया दावा. कहा-हेमंत सोरेन दोनों सीटों से हारेंगे चुनाव, 2024 में हेमंत को तलाशनी होगी कोई और सीट.
चुनाव को लेकर जिला प्रशासन चुस्त
बोकारो में चौथे चरण के मतदान के लिए जिला प्रशासन तैयार. मतदानकर्मी मतदान केंद्र के लिए हुए रवाना. सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम.