रांची: राज्य के खेल प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी है. टाटा आर्चरी अकादमी के मुख्य कोच धर्मेंद्र तिवारी को द्रोणाचार्य अवॉर्ड से नवाजा गया है. यह अवॉर्ड प्रशिक्षकों के लिए सबसे बड़ा सम्मान होता है. हालांकि इसकी घोषणा तो कर दी गई है, लेकिन अभी भी औपचारिकताएं पूरी करना बाकी है. धर्मेंद्र तिवारी साल 1996 से टाटा आर्चरी अकादमी में बतौर कोच ज्वाइन किए थे और वर्तमान में मुख्य कोच की भूमिका में है.
इसे भी पढे़ं:- खेल मंत्रालय ने लगाई मुहर, रोहित शर्मा सहित पांच खिलाड़ियों को मिलेगा राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार
इनलोगों को मिलेगा अवॉर्ड
क्रिकेटर रोहित शर्मा, पैरा-एथलीट मरियप्पन थंगावेलु, टेबल टेनिस चैंपियन मनिका बत्रा, पहलवान विनेश फौगाट और हॉकी खिलाड़ी रानी को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए आर्चरी के कोच धर्मेंद्र तिवारी समेत कुल आठ खेल जगत के विभिन्न खेलों के आठ द्रोणाचार्य को चुना गया है.