रांचीः झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academy Council) ने मैट्रिक और इंटर की ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. अब छात्र-छात्राएं 27 नवंबर तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. इसके साथ ही 29 नवंबर तक चालान लेने के साथ साथ 30 नवंबर तक बैंक में चालान जमा कर सकते हैं. इसको लेकर झारखंड एकेडमी काउसिंल ने अधिसूचना जारी कर दी है.
यह भी पढ़ेंःमैट्रिक और इंटर परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू, 18 नवंबर तक विलंब शुल्क के साथ लिए जाएंगे आवेदन
झारखंड में मैट्रिक और इंटर परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया 27 अक्टूबर से शुरू की गई थी और अंतिम तिथि 13 नवंबर निर्धारित थी. विलंब शुल्क के साथ फॉर्म जमा करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए 14 से 18 नवंबर तक तिथि निर्धारित किया गया था. वहीं, परीक्षा फीस के लिए चालान जनरेट करने की तिथि 17 नवंबर तक तिथि निर्धारित हुई थी. अब झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने निर्धारित तिथि में बदलाव करते हुए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि और चालान जमा करने की तिथि बढ़ा दी है, ताकि किसी छात्र-छात्रा को परेशानी नहीं हो.
मैट्रिक-इंटर परीक्षा की तैयारी शुरू
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से मैट्रिक-इंटर परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है. इस वर्ष भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए दो चरण में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आयोजित की जाएगी. पहले चरण की परीक्षा दिसंबर और दूसरे चरण की परीक्षा अप्रैल महीने में में होगी. बता दें कि काउंसिल में चेयरमैन की नियुक्ति प्रक्रिया में विलंब होने के बावजूद शिक्षा विभाग की ओर से सचिव महीप सिंह को विशेष अधिकार दिया गया है. इस मैट्रिक और इंटर परीक्षा में लगभग 8 लाख विद्यार्थियों के शामिल होने की संभावना हैं.