रांची: कोरोना महामारी के मद्देनजर झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा कई परीक्षाओं का परिणाम समय पर जारी नहीं किया जा सका था. लेकिन धीरे-धीरे जैक अब परीक्षा परिणाम जारी कर रहा है. 15 जुलाई तक जहां मैट्रिक और इंटर का परीक्षा परिणाम प्रकाशित कर दिया जाएगा, वहीं जैक ने अपने आधिकारिक वेबसाइट jacresults .com और jac.jharkhand.gov.in पर 11वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. इस वर्ष कुल 3 लाख 39 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें 95 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं.
ये भी पढ़ें: रांची: लालू यादव से बिना अनुमति के मिले सुबोधकांत सहाय, लगातार नियमों का उल्लंघन कर रहे मुलाकाती
बता दें कि 11वीं की परीक्षा 5 से 7 मार्च तक ओएमआर सीट के जरिए ली गई थी. जैक द्वारा आठवीं, नौवीं, ग्यारहवीं 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा ली जाती है. 11वीं की परीक्षा परिणाम के बाद अब मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा परिणाम का इंतजार विद्यार्थियों को है. लॉकडाउन के कारण कॉपियों का मूल्यांकन कई बार टाला गया और देरी से उत्तर पुस्तिकाओं की जांच हुई. हालांकि एक माह के अंदर ही परीक्षकों ने उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर लिया और अब रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी कर दिए जाने को लेकर तैयारी है. सीबीएसई ने भी रिजल्ट जारी करने की संभावना 15 जुलाई को जाहिर की है.